पार्टी मनाने के दौरान दो पक्ष भिड़े, जान लेने के इरादे से किया चाकू से हमला, 5 आरोपी गिरफ्तार

मजाक मजाक में बात ऐसी बिगड़ी की फिर मामला मारपीट और खून खराबे तक जा पहुंचा। रतनपुर के करैहा पारा में रहने वाला नितेश कहरा अपने दोस्तों उद्धव बरिहा, संजय सिदार और उदित आर्मो के साथ दुलहरा तालाब के पास पार्टी मना रहा था ।यह सभी आपस में हंसी मजाक कर रहे थे। इस दौरान इनमें से किसी ने आपसी बातचीत में गाली गलौज भी कर दी । वहीं पास में ही एक और समूह पार्टी मना रहा था ,उन्हें लगा कि यह लोग उन्हीं लोगों को निशाना बनाकर गाली-गलौज कर रहे हैं। इसके बाद उन लोगों ने इनके पास पहुंचकर गाली देने की बात पर विवाद शुरू कर दिया । उन लोगों ने भी गंदी-गंदी गालियां बकनी शुरू करदी । जब नितेश और उसके दोस्तों ने कहा कि वे उन्हें गाली नहीं दे रहे थे और उन्हें गाली देने से मना किया तो वह लोग और गुस्से में आ गए और लात घूंसे से उनकी पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं इस दौरान जान लेने के इरादे से पास में रखे चाकू से उदित के पेट और सीने में जानलेवा हमला कर दिया।

इससे जिससे उदित बेहोश होकर गिर पड़ा। किसी तरह बीच बचाव कर घायल उदित के दोस्त उसे अस्पताल लेकर गए। इसी बीच मारपीट करने वाले दुर्गेश, राजू और उनके साथी वहां से भाग गए । घायल उदित को पहले रतनपुर के अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बिलासपुर रेफर कर दिया गया। इधर मामले की सूचना के बाद पुलिस ने अपराध दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी । पता चला कि मामले के आरोपी शहर छोड़ कर भागने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने इससे पहले ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है ।

इनकी हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपी – 1. दुर्गेश कुमार साहू पिता रामकुमार साहू उम्र 31 वर्ष,
2. लोकेष कुमार कोशले पिता स्व. रामपुरी कोशले उम्र 23 वर्ष दोनों
निवासी सिंघरी थाना रतनपुर जिला बिलासपुर
3. राजू यादव पिता स्व. बल्ला यादव उम्र 34 वर्ष निवासी बंगालीपारा सरकण्डा,
4. अरविंद कौशिक पिता लखन कौशिक उम्र 28 वर्ष निवासी माता चौरा के पास सरकण्डा
5. पंकज साहू पिता संजीव साहू उम्र 32 वर्ष निवासी जोरापारा सरकण्डा थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर छ.ग.
                              

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!