

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर सोमवार को बिलासपुर जिले के सभी 6 विधानसभाओं के कांग्रेस प्रत्याशी सामूहिक नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले अपने-अपने विधानसभाओं से कार्यकर्ताओं और गाजे बाजे के साथ कांग्रेस प्रत्याशी कलेक्ट्रेट पहुचेंगे जहां 2:00 बजे वे अपना नाम निर्देशन पत्र जमा करेंगे। इस दौरान उनके साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के अलावा कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी भी होगी। प्रियंका गांधी का यह पहला बिलासपुर दौरा है, हालांकि वह पिछले 7 महीने में पांच बार छत्तीसगढ़ आ चुकी है।

माना जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशियों की नामांकन रैली में प्रियंका गांधी जैसे बड़े नेता के शामिल होने से कांग्रेस का आत्मविश्वास और बढ़ेगा ।नामांकन रैली के पश्चात दोपहर 2:00 बजे के बाद बिलासपुर के पुलिस मैदान में आयोजित आमसभा को भी प्रियंका गांधी संबोधित करेंगी। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान वह कोई बड़ी घोषणा कर सकती है। पुलिस मैदान में प्रियंका गांधी की सभा को लेकर व्यापक तैयारी की जा रही है। रविवार को इन्हीं तैयारियो अंतिम रूप दिया जाता रहा, तो वही इस आम सभा में भीड़ जुटाने की भी जिम्मेदारी कांग्रेस नेताओं को दी गई है। सोमवार को बिलासपुर में प्रदेश के सभी बड़े नेता मौजूद रहेंगे, जिससे कि यहां गहमागहमी रहेगी, तो वही नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही चुनाव अपने पूरे शबाब पर पहुंचेगी। इधर छत्तीसगढ़ में जिस तरह से राहुल गांधी और प्रियंका गांधी लगातार संभा ले रहे हैं, उससे यह स्पष्ट हो रहा है कि छत्तीसगढ़ , कांग्रेस के लिए बेहद महत्वपूर्ण है और कांग्रेस यहां दोबारा सत्ता में आने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती।

