

बिलासपुर नगर के तिफरा स्थित राम वर्ल्ड आवासीय परिसर में निवास करने वाले नागरिकों ने गत वर्षो की भांति नवरात्रि महोत्सव में चार दिवस का आयोजन किया। आयोजन के प्रथम दिवस नवरात्रि की चतुर्थी तिथि 18. 10. 2023 को माता रानी का जगराता संपन्न हुआ,यह जगराता श्री गणेश साहू की टीम श्रीराम ने प्रस्तुत किया। रात्रि 8:30 बजे जगराता प्रारंभ होकर के 11:30 बजे संपन्न हुआ, रामा वर्ल्ड के नागरिकों ने देवी माता के हिंदी और छत्तीसगढ़ी भजनों की संगीतमय प्रस्तुति में नाचते हुए, गाते हुए अपनी सहभागिता की। सभी ने प्रसाद रूप में भोग, साबूदाने की खीर, फल और चना प्रसाद ग्रहण किया।19 .10.2023 पंचमी की रात्रि गरबा एवं डांडिया की शानदार प्रस्तुति के लिए महिलाओं ने सात दिवसीय अभ्यास के बाद बहुत शानदार प्रस्तुति दी। उन्होंने हिंदी, छत्तीसगढ़ी, गुजराती गीतों पर गरबा और डांडिया नृत्यu करते हुए मां जी को प्रसन्न किया।


यह कार्यक्रम मां दुर्गा की आरती 8:00 बजे संपन्न होने के बाद 8:30 से रात्रि 11:30 बजे तक निरंतर चलता रहा, डांडिया और गरबा में बच्चों एवम् पुरुष जनों ने भी मां दुर्गा की आराधना नृत्य के माध्यम से की,द्वितीय दिवस भोग प्रसाद में सभी ने वेज पुलाव, पाव भाजी और हलवे का प्रसाद ग्रहण किया। 20.10.2023 को गरबा एवं डांडिया से पूर्व मां दुर्गा की आरती पुनः रात्रि 8:30 बजे की गई और तत्पश्चात कपल तथा बच्चों की प्रस्तुति हुई फिर महिलाओं द्वारा गरबा एवं डांडिया के माध्यम से रात्रि 11:00 बजे तक निरंतर प्रस्तुति की गई।

इस रात्रि में उपस्थित हमर रामा परिवार के सभी जनों ने भोग प्रसाद में आलू टिक्की, पूरी और छोले का प्रसाद ग्रहण किया।विजयादशमी 24 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान जी का रूप धारण किए हुए बच्चों को स्टेज पर बिठाकर उनका पूजन किया, पश्चात् मंगलवार की प्रति सप्ताह होने वाली हनुमान चालीसा का सभी ने सामूहिक पाठ किया ,7.00 बजे रावण दहन के लिए श्री राम, लक्ष्मण और हनुमान जी तथा अंगद और सेना के साथ सभी ने श्रीरामजी की जय जयकार करते हुए प्रस्थान किया, श्री राम और हनुमान जी के भक्ति पूर्ण भजनों पर बच्चों, बड़ों सभी ने झूमकर नृत्य किया। रामा वर्ल्ड के मुख्य द्वार के निकट रावण दहन हेतु पुतला खड़ा किया गया था, वहां पहुंच कर आतिशबाजी की गई और फिर प्रभु श्री राम लक्ष्मण हनुमान और अंगद ने मिलकर के रावण दहन किया रावण दहन के बाद सभी ने श्री राम की जय जयकार करते हुए एक दूसरे को सुन पांडे कर शुभकामनाएं और बधाई दी छोटू ने बड़ों का आशीर्वाद प्राप्त किया।


रावण दहन के बाद सभी जान वापस मंदिर परिसर पहुंचे जहां रामा परिवार के वरिष्ठ नागरिकों, आयोजन में विशेष योगदान देने वाले रामा वर्ल्ड के वरिष्ठ प्रतिष्ठित नागरिकों श्रीमती पार्वती देवी अग्रवाल ,श्री रामखेलावन शर्मा,श्री हरि गोयल जी,श्री तायल जी ,विशेष सेवा देने वाले बंधु नंद लाल जी, विशेष सहयोगी जनों श्री गौरव अग्रवाल, श्री प्रवीण झा,श्री रोहित अग्रवाल, श्री राजेंद्र अग्रवाल, श्री प्रमोद अग्रवाल, श्री राकेश जैन, श्री योगेश अग्रवाल,श्री पुप्सी मक्कड़ ,श्री संजय संदीप अग्रवाल, श्री अमित जैन,श्री शेखर जयसवाल, श्री राज किशोर शर्मा, श्री राम सिदार, श्री पुरुषोत्तम अग्रवाल,श्री बी डी गुरु, श्री जितेंद्र पाली,श्री अजय साहू, श्री अजय तायल, श्री संदीप केडिया, श्री मनीष अग्रवाल, श्री सेवक राम साहू एवं श्री सुशील सवननी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।


दिव्यंगता को अपनी मेहनत, लगन से पराजित करने वाली तीन सखियों सिमरन पुजारा, विभूति सचदेव और अनुमेहा श्रीवास्तव के सम्मान के साथ वर्ष भर विविध गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले बालक बालिकाओं आयुष देवांगन, मिस्ठी देवांगन, श्री साहू, खनक साहू, अथर्व, कान्हा, विहान, आर्यन, मनित मक्कड़, आकृति, अपेक्षा , कुशाल अर्जुन आदि बच्चों का और गरबा डांडिया में प्रस्तुति देने वाली नारी शक्ति का अभिनंदन स्मृति चिन्ह देकर किया गया। सम्मान समारोह और दशहरा मिलन समारोह में रामा वर्ल्ड के डायरेक्टर श्री राजीव अग्रवाल ने विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सभी को नवरात्रि और दशहरे की बधाई दी। आयोजन को सफल बनाने में हमर राम परिवार के संजय अगलावे, बंटी शर्मा, डॉ.राजकुमार सचदेव, विनोद उपाध्याय, नंद लाल जीवनानी, ओम जीवनानि, राकेश जैन,रामावतार अग्रवाल,अनिल सिंह, के आर कौशिक, संतोष देवांगन, संजय देवांगन, दीपक दीवान, पी के जैन, गोविंद इडनानी, अजय तायल, डुग्गर आदि के साथ नारी शक्ति के सहयोगी जनों में
श्रीमती ममता अग्रवाल, कविता पुजारा, दीपा अग्रवाल, रोमी मक्कड़,कल्पना झा,उमा पाडी,सपना जायसवाल, स्वर्णा शर्मा, नेहा गुरू, अभिनव जुनेजा, आकांक्षा सिंग, राखी देवांगन, कविता इदनानी, कांति देवांगन , बबिता सीदार, पिंकी जैसवानी, पूर्वी जैन,रागिनी अग्रवाल, नेहा जीवनानि,शिवानी अग्रवाल, सुमन अग्रवाल, भूमि वाधवानी, प्राची स्वन्नी, भावना पालीवाल कल्पना केडिया,नेहा जीवन्नी, सुमन जायसवाल, रिंकी तायल,गरिमा दुग्गढ़, मीना अग्रवाल, चेतना साहू,पूनम शर्मा,मानसी महाजन, स्मित साहू, आकांक्षा सिंह ठाकुर, भावना पाली , प्रियंका दीवान, पूर्वी जैन, पिंकी अगलवे, सीमा कश्यप, रश्मि पांडेय , सेली जीवनी, सीमा जीवन्नी,

सहित अन्य नारी शक्ति ने सम्पूर्ण आयोजन में महत्व पूर्ण भूमिका निभाई।यहां निवास रत नागरिकों ने आपसी सहयोग और समन्वय से वर्ष में सनातन हिंदू धर्म के प्रमुख आयोजन जैसे होली पर्व,जन्माष्टमी, गणेश पूजन, नवरात्रि के आयोजन का संकल्प लिया हुआ है और सब के सहयोग से इसे आनंद और गरिमा के साथ संपन्न कर रहे हैं।


