

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि का पर्व आशीर्वाद वैली में सभी कॉलोनी वासियों ने मिल जुलकर मनाया।
पंचमी से आरंभ दुर्गोत्सव का समापन नवमी के दिन विधिवत हवन पूजा एवम विसर्जन के साथ किया गया।

पंचमी के दिन कॉलोनी के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी एवम धार्मिक गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किए गए।

षष्ठी में कॉलोनी वासियों ने मातारानी की स्तुति में गीत संगीत एवम भजन प्रस्तुत किए।
सप्तमी के दिन आशीर्वाद मेगा गरबा का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न आयुवार्ग के सदस्यों ने बढ़चढ कर भाग लिया।गरबा इवेंट में आदि शक्ति ग्रुप ने प्रथम स्थान,नृत्य वृंदावन ने द्वितीय एवम नारी शक्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।टीम लिटिल एंजेल्स एवं शुभ कदम ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अष्टमी के दिन आशीर्वाद स्पेशल KBC ka आयोजन किया गया तो वही नवमी के दिन मेगा अंताक्षरी का आयोजन किया गया।यह दोनों ही कार्यक्रम बहुत ही उत्कृष्ट तरीके से करने में श्री मनीष क्षत्रि ने विशेष योगदान दिया।

प्रतिदिन पूजा आरती के पश्चात स्वादिष्ट अमृतमय प्रसाद के वितरण के साथ विभिन्न आयोजनों ने कॉलोनी वासियों को एक मधुर लय में बांधे रखा।
कॉलोनी में दुर्गोत्सव का यह निरंतर तीसरा वर्ष रहा जिसके लिए समिति के अध्यक्ष नेमेश पांडेय ने सभी कॉलोनीवासियों के सहयोग को सराहा और आगे भी इसी तरह खुशहाल माहौल बनाए रखने की आशा जताई।
