
नवल वर्मा/ कैलाश यादव


विजयदशमी की शाम रेलवे क्षेत्र में नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में हिंदुस्तानी सेवा समाज के आयोजन में 65 फीट ऊंचे रावण का विधायक शैलेश पांडे ने दहन किया। आयोजन का यह 72वा साल है । परंपरा अनुसार पिछले 9 दिनों से यहां हिंदुस्तानी सेवा समाज द्वारा रामलीला का भी मंचन किया गया। इसी क्रम में रेलवे परिक्षेत्र में नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में 65 फीट ऊंचे रावण का दहन देखने 25000 से अधिक लोग जुटे। दहन से पहले रामलीला के कलाकारों ने मंच पर राम रावण युद्ध का प्रसंग प्रस्तुत किया। विधायक शैलेश पांडे के साथ रेलवे अधिकारियों ने राम दरबार की पूजा अर्चना की और फिर अहंकार एवं बुराई के स्वरूप रावण का दहन किया। इस अवसर पर यहां शानदार आतिशबाजी भी की गई। कार्यक्रम का संचालन सी नवीन कुमार ने किया।

नशा रूपी रावण का किया गया दहन
बिलासपुर पुलिस निजात अभियान के तहत नशे के अवैध कारोबार पर प्रहार करने के साथ नशा करने वाले लोगों को भी इस दलदल से बाहर खींचने का लगातार प्रयास कर रही है । इसी प्रयास में विविध आयोजन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है । ऐसे ही जागरूकता का संदेश देने रावण दहन पर पुलिस ने अभिनव प्रयोग किया। नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान में बिलासपुर पुलिस के सौजन्य से नशा रूपी रावण का भी दहन कर नशा मुक्ति का अनूठा संदेश दिया गया।

पुलिस ग्राउंड में भी किया गया रावण दहन
पुलिस ग्राउंड मैदान में हर साल नगर निगम द्वारा रावण दहन का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष आचार संहिता की वजह से नगर निगम यह आयोजन नहीं कर पाया, जिसके कारण व्यापारी संघ ने रावण दहन का आयोजन किया। 65 फीट ऊंचे रावण का दहन बिलासपुर विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे ने महापौर रामचरण यादव के साथ किया। इस मौके पर यहां करीब 1 घंटे तक शानदार आतिशबाजी की गई। मुख्य अतिथि शैलेश पांडे ने सभी को विजयदशमी की शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि अहंकार चाहे रावण का हो या फिर किसी और का उसका अंत इसी तरह से होता है।



इसके अलावा भी शहर में कई स्थानों पर रावण दहन का आयोजन किया गया।
दशहरा उत्सव समिति शनिचरी बाजार के आयोजन में पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल ने रावण दहन किया। रावण दहन देखने पूरा शहर मानो सड़क पर उतर आया, जिस कारण से हर जगह ट्रैफिक जाम की स्थिति रही । रात करीब 10:00 बजे तक सड़कों पर लोग रेंगते नजर आए। इधर चुनाव के वर्ष में रावण दहन के बहाने लोगों के बीच पहुंचने प्रत्याशियों के बीच होड़ लगी रही। कांग्रेस प्रत्याशी शैलेश पांडे ने रेलवे परीक्षित स्थित नॉर्थ ईस्ट इंस्टिट्यूट मैदान, पुलिस मैदान, पुराना बस स्टैंड, मिनोचा कॉलोनी, मुंगेली नाका, जरहाभाठा, कुदुदंड सहित कई स्थानो पर रावण दहन किया, तो वहीं भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान , सरकंडा नूतन चौक और मेलापारा चांटीडीह के साथ कई स्थानो पर रावण दहन किया।
भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने विजयदशमी के पर्व की दी बधाई

लाल बहादुर शास्त्री साल मैदान नूतन चौक सरकंडा, मेला पारा चांटीडीह में विजयादशमी के अवसर पर भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने बिलासपुर एवं प्रदेश वासियों को बधाई देते हुए भगवान श्री राम के बताए हुए कर्तव्य पथ पर चलने के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा बिलासपुर एवं प्रदेश की जनता को आसुरी शक्तियों से मुक्ति दिलाने की शुरुआत हो चुकी है। यह दशहरा आसुरी शक्तियों को आने वाले चुनाव में मतदान की आहुति से दहन कर जन जन के विकास की दीवाली लेकर आने वाला है।सभी सुखी हो,स्वस्थ रहे, सभी का कल्याण हो यही प्रार्थना है।

