नवरात्रि पर्व के महासप्तमी के अवसर पर पदयात्रियों की सुविधा के लिए सभी प्रकार के भारी वाहन रतनपुर मार्ग पर होंगे प्रतिबंधित

दिनांक 20/10/2023 को “नवरात्र पर्व” के सप्तमी दिवस के अवसर को देखते हुए, बड़ी संख्या में पुलिस तथा यातायात का बल सुगम एवं सुरक्षित मार्ग हेतु लगाया गया है

इस अवसर पर दिनांक 21/10/2023 को संध्या 4 बजे से सभी प्रकार के भारी वाहन ट्रक,ट्रेलर हाईवे,कैप्सूल,एक्सेल एवं मल्टी एक्सल वाहन का रतनपुर की ओर सभी दिशाओं में प्रवेश को प्रतिबंधित किया जाएगा

इसी प्रकार कर दो पहिया वाहन इस मार्ग पर अपनी-अपनी दिशाओं में नियंत्रित गति से परिवहन कर सकेंगे इस दौरान यातायात एवं मार्ग व्यवस्था निम्न अनुसार होगा ⬇️

परिवर्तित मार्ग,समय⬇️

कोरबा से जाली मोड़ से सीपत एवं मोपका, गुरु नानक चौक मोड़ से बिलासपुर सिरगिट्टी बाईपास से रायपुर की ओर जाने वाली उपरोक्त मार्ग का दोनों दिशाओं के लिए उपयोग कर सकेंगे, सप्तमी ड्यूटी के दौरान मार्ग प्रतिबंध होने का समय दिनांक 21.2.2023 के दोपहर 16:00 से 22.10. 2023 के प्रातः 9:00 बजे तक (पदयात्रा समाप्ति तक) सभी प्रकार के भारी वाहनों का रतनपुर दिशा की ओर प्रतिबंधित होगा

भारी वाहन एवं स्थान जहां वाहन रोक जाएंगे⬇️

सप्तमी ड्यूटी दिवस के अवसर पर भारी वाहन जैसे सभी प्रकार के माल वाहक,मेटाडोर, ट्रैक्टर आयशर, ट्रक, तेल टैंकर, हाईवे टेलर,एक्सेल, मल्टी एक्सल वाहनों को रतनपुर मार्ग की ओर जाने से रोका जाएगा जिसमें ⬇️

🛑 ग्राम कर्रा से रतनपुर की ओर
🛑 तुरकाड़ीह बाईपास से रतनपुर बिलासपुर की ओर
🛑 सिंदरी बाईपास मोपका दिशा की ओर
🛑 गौरेला रोड रतनपुर दिशा की ओर सिल्ली मोड रतनपुर की ओर
🛑 पांचवा कोटा से रतनपुर रोड
🛑 सेंदरी मोपका बाईपास रतनपुर एवं बिलासपुर की ओर
🛑 गतोरी मोड से रतनपुर बिलासपुर की ओर
🛑 चिल्हाटी मोड आगे रतनपुर की ओर परिवहन पर रोक लगाया जाएगा

⬇️ पार्किंग व्यवस्था⬇️
मंदिर के मुख्य मार्ग से बाई तरफ हेलीपैड मैदान पर वाहनों की पार्किंग सुनिश्चित की गई है, जो की कोटा मोड़ (मवेशी बाजार मोड) से होते हुए दाहिनी तरफ के मार्ग से जायेगा

भारी वाहन एवं स्थान जहां वाहन रोक जाएंगे, इन सभी प्वाइंटों पर यातायात के अधिकारी एवं जवान तथा थाना से सहायतार्थ बल की तैनाती की जाएगी। इसी प्रकार बिलासपुर से रतनपुर मार्ग में निरंतर पेट्रोलियम पार्टी एवं कोनी थाना एवं रतनपुर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी के साथ ही साथ यातायात हाईवे पेट्रोलिंग पार्टी नियमित रूप से गस्त करेगी।

किसी प्रकार के संदिग्ध व्यक्ति या वस्तुओं के देखे जाने पर सीधे पुलिस नियंत्रण कक्ष के दूरभाष क्रमांक 100 एवं 07752- 225961 या 22 8504 पर सूचना देकर पुलिस सहायता प्राप्त करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
23:38