Vivah.com पर परिचय के बाद शादी करने और साथ में मिलकर अस्पताल खोलने का झांसा देकर दिल्ली के ठग ने बिलासपुर की युवती से ठग लिए 20 लाख रुपए, पुलिस ने उसके दो महिला साथियों के साथ उसे ढूंढ निकाला

पुरुष अगर किसी अमीर और कामयाब लड़की से शादी करना चाहे तो उसे तत्काल दहेज लोभी करार दे दिया जाता है, लेकिन अगर ऐसी ही चाहत कोई महिला रखे तो उसे बड़े नफासत से समझदार और व्यावहारिक कहा जाता है । महिलाओं में उच्च पदों पर आसीन पुरुषों के प्रति इतना आकर्षण है कि अक्सर वह उच्च पदों पर आसीन पति पाने के लिए किसी भी हद से गुजर जाती है और इसी लालच में अक्सर वह धोखाधड़ी का भी शिकार हो जाती है। बिलासपुर की ऐसी ही एक महिला अंतर राज्यीय ठग गिरोह के चंगुल में फंस गई । अमेंरी उसलापुर में रहने वाली कविता विश्वकर्म का परिचय विवाह डॉट कॉम के माध्यम से एक युवक से हुआ था, जिसने खुद को कस्टम अधिकारी बताया था। जान पहचान के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी तो कथित कस्टम अधिकारी रवि गौतम ने कविता के साथ मिलकर बिलासपुर में अस्पताल खोलने और विवाह करने का सब्जबाग दिखाना शुरू किया। कविता भी उसके झांसे में आ गई और उसके बताए अनुसार ही उसे रुपए देती चली गई। कथित कस्टम अधिकारी ने कविता विश्वकर्म से 9 अगस्त से 26 अगस्त के बीच करीब 20 लाख 18 हज़ार 550 अलग-अलग बैंक खातो में ट्रांसफर करवा लिए । इसके बाद कविता को खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ तो उसने पुलिस में इसकी शिकायत की।

पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो मामले में पैसे ट्रांसफर किए गए खातों की जानकारी से पता चला कि आरोपी द्वारका दिल्ली के आसपास के हैं। इसके बाद पुलिस की दो टीम दिल्ली पहुंच गई। दिल्ली में रात दिन एक कर आरोपियों की तलाश की जाती रही। करीब एक सप्ताह की कोशिश के बाद पुलिस आरोपियों तक पहुंच गई। इस मामले में पुलिस ने तब नगर बिंदापुर द्वारिका पश्चिम दिल्ली निवासी 23 वर्षीय रवि गौतम के साथ उसकी महिला सहयोगियों निहाल विहार पश्चिम दिल्ली निवासी हरप्रीत कौर और द्वारिका पश्चिम दिल्ली निवासी सिमरन को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस को पता चला कि खुद को कस्टम अधिकारी बताकर आरोपी महिलाओं के साथ इसी तरह धोखाधड़ी किया करता था। पुलिस को आरोपियों के कब्जे से ₹10000 नगद ,लैपटॉप, एंड्रॉयड फोन , सिम, बैंक पासबुक, एटीएम आदि मिला है। इस मामले में पुलिस ने संबंधित बैंक खाते में करीब 30 लाख रुपए होल्ड कराया है ।

इसी से मिलते जुलते एक और मामले में आगरा के आरोपी सलमान खान ने जॉर्ज मिंज के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रुपए ऐंठ लिए है । घटना के बाद हरियाणा पुलिस सलमान खान को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने उसके बैंक खाते में 20 लाख रुपए होल्ड कराया है ,साथ ही इस मामले में जुड़े अन्य आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

अजीब बात यह है कि अक्सर महिलाएं खुद को पुरुषों से अधिक समझदार बताती है। महिलाओं का दावा होता है कि उनका सिक्सथ सेंस बड़ा स्ट्रांग होता है और वह पुरुषों को पहचानने में कभी चूक नहीं करती, लेकिन जिस व्यक्ति से कभी मिली नहीं, केवल फोन पर परिचय होने पर ही अक्सर यही महिलाएं उन्हें लाखों रुपए देकर ठगी का शिकार भी हो जाती है। चाहे ठगी का मामला हो या फिर दुष्कर्म का ,अक्सर यह सुनाई पड़ता है कि पुरुष ने महिला को शादी का प्रलोभन दिया और महिला अपना सब कुछ उस पर लुटा बैठी। ऐसे में महिलाओं को अतिरिक्त सतर्क होने की आवश्यकता है । किसी कथित अच्छे लड़के को पाने की इस हद तक भी चाहत सही नहीं कि उसे पाने की ख्वाहिश में अपना तन- धन सब लुटा बैठे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!