कैलाश यादव
ईद मिलादुन्नबी के मुकद्दस मौके पर दरगाह शरीफ सरकंडा द्वारा दरगाह शरीफ में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ईद मिलाद के अवसर पर विविध जन सेवा के कार्य किए गए। उसी के तहत आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श शिविर में अपोलो हॉस्पिटल के वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव लोचन भांजा और मानसिक एवं न्यूरो रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल कुमार यादव शामिल हुए । इस सिविल में निशुल्क बीपी और शुगर की जांच की गई ।तो वहीं हृदय संबंधी दिक्कतों का सामना कर रहे मरीजों की जांच कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिया गया। इसी तरह मानसिक रोग के लक्षण वाले मरीजों ने भी डॉक्टर अनिल कुमार यादव से जांच करा कर परामर्श प्राप्त किया। इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य जुटे रहे।