

बिलासपुर जिले के अनुसूचित जाति समाज जो की विभिन्न देवी देवता, महापुरुषों को अपने विचारों में मानते हैं, किंतु बड़े हर्ष की बात है की इन सभी समाजों की मन में एक ही भावना है, अनुसूचित जाति समाज का विकास अनुसूचित जाति समाज का उन्नति, प्रगति और एकता का इसलिए आज सभी अनुसूचित जाति समाज ने मिलकर पूर्व मंत्री माननीय अमर अग्रवाल जी का सम्मान समारोह त्रिवेणी भवन में रखा था बरसते पानी में समाज के जिम्मेदार पदाधिकारी इस कार्यक्रम में शामिल हुए प्रमुख बात यह रही की लगातार मूसलाधार बारिश होने के बावजूद भी समाज प्रमुख एवं समाज के लोगों के मन में उत्साह देखने लायक था, फूल मांला फटाका,ताशा, एवं पंथी नृत्य के साथ के साथ अमर अग्रवाल जी का अगवानी की गई, त्रिवेणी भवन पहुंचते ही कुमकुम टीका के साथ पुष्प वर्षा करते हुए सातकर्णि बहने मंच तक लेकर गए ,मंच पर सबसे पहले दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब अंबेडकर, संत रविदास जी, परम पूज्य गुरु घासीदास बाबा जी, वाल्मीकि जी श्री सुदर्शन जी, परम पूज्य मोहरसाय जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई,

मुख्य अतिथि अमर अग्रवाल जी के साथ में सभी अनुसूचित जाति समाज के प्रबुद्ध जनों को मंच पर बैठाया गया और सभी का साल सिर्फ फल एवं पुष्प माला से सबका अभिनंदन किया गया सभी समाज प्रमुखों के साथ में आए समाज के वरिष्ठ जनों ने सामूहिक रूप से अमर अग्रवाल जी का शाल श्रीफल भेंट कर अमर अग्रवाल जी का सम्मान किया। अमर अग्रवाल जी ने सभी समाज प्रमुखों को धन्यवाद दिया और कहा समाज आज जिस तरह से एक धागा में पिरोकर एक साथ खड़े हैं यह ताकत बताती है की ,अनुसूचित जाति सबसे बड़ा संगठित समाज है , संघर्ष के समय भी आप सबका मुझे भरपूर प्यार मिला है मैं आप सबको यकीन दिलाता हूं की जीवन पर्यंत तक सुख में दुख में मैं सदैव इस समाज के साथ सदैव खड़ा रहूंगा, अमर अग्रवाल ने कहा कि इन पांच सालों में जो बिलासपुर की दुर्गति हुई है इसका मुझे खेद है किंतु आने वाला समय फिर से एक अच्छे बिलासपुर, शांति पूर्ण बिलासपुर रहेगा इसका वादा करता हूं, स्वागत भाषण महेश चंद्रिका पुरे ने किया वहीं मंच का संचालन चंद्रप्रकाश सूर्या एवं भास्कर जी ने किया आभार योगेश बोल ने किया,

