यूनुस मेमन
बेलगहना क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। सूत्रों के अनुसार 40 साल की आदिवासी महिला रोजी मजदूरी करती है। 13 सितंबर को वह हर दिन की तरह काम पर गई थी। देर शाम जब वह घर लौटी तो उसके पड़ोसी सियाराम तिर्की, दुकालू बैगा और अशोक कुमार यादव ने उसे रोक लिया और अपने साथ शराब पीने का प्रस्ताव दिया। कहते हैं महिला ने इसके लिए मना किया लेकिन तीनों जिद पर अड़ गए और जबरन महिला को जमकर शराब पिला दी। जब आदिवासी महिला नशे में धुत्त हो गई तो तीनों आरोपियों ने बारी- बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर वहां से भाग निकले। होश आने पर आदिवासी महिला ने इसकी शिकायत पुलिस में की। पुलिस जब आरोपियों को पकड़ने गांव गई तो तीनों फरार मिले। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को उजागर नहीं किया है लेकिन क्षेत्र में आदिवासी महिला के साथ गैंगरेप की चर्चा जमकर हो रही है।
आरोपी गिरफ्तार
आदिवासी महिला को अपने साथ शराब पीने के लिए राजी करने और फिर उसके शराब में धुत्त होते ही तीन लोगों द्वारा उसके साथ गैंगरेप करने के मामले में बेलगाना पुलिस ने सभी तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बेलगहना चौकी निवासी 45 वर्षीय सियाराम तिर्की उर्फ गुड्डू, 32 वर्षीय अशोक कुमार यादव और 30 वर्षीय दुकाल बैगा उर्फ ठेसलू को गिरफ्तार कर लिया है ।पीड़िता और आरोपी सभी शराब पिए हुए थे।