जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण


बिलासपुर, केन्द्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में आज जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों का शपथ ग्रहण स्व लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। विधायक सर्व श्री धर्मजीत सिंह, धरम लाल कौशिक, सुशांत शुक्ला समारोह में शामिल हुए।
जिला पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री राजेश सूर्यवंशी, उपाध्यक्ष श्रीमती ललिता संतोष कश्यप और सदस्यों ने केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव की उपस्थिति में शपथ लिया। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यगण गांवों के समग्र विकास के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू ने कहा कि ग्रामीणों की आशाओं और आकांक्षाओं के अनुरूप आप सभी काम करें। आपकी सक्रियता से ही गांव का संपूर्ण विकास होगा।
उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने कहा कि जनता ने जिस भरोसे के साथ जिस उम्मीद के साथ आपको अपना आशीर्वाद दिया है जन भावनाओं का आदर करते हुए जनता की इच्छा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए आप काम करेंगे। मैं भी गांव का रहने वाला हूं तो गांव की व्यवस्थाओं को समझता हूं। आपको गांव की दिक्कतों को समझना है। आज गांव की जो परिस्थितियां है वह बदली हुई है गांव की फिजा बदल गई है। आज से 25 साल पहले गांव में किस प्रकार से एका हुआ करता था। कैसे गांव के लोग एकजुट होकर एक राय होकर एक परिवार की तरह रहा करते थे, और गांव की समस्याओं का गांव में ही बैठकर निराकरण करते थे। गांव में वास्तव में सुराज था। आज फिर से आवश्यकता महसूस हो रही है कि गांव में सुराज स्थापित हो। गांव में प्रेम और सद्भाव स्थापित हो। आज इसकी जरूरत है। बड़े उद्देश्य को लेकर पंचायती राज व्यवस्था बनाई गई है। संविधान में संशोधन करके पंचायत को सशक्त बनाया गया है। उसको आज मूर्त रूप देने की आवश्यकता है। मैं उम्मीद करता हूं कि हमारे बिलासपुर की जिला पंचायत की यह नई टीम गांव में सुराज लाएगी।


उप मुख्यमंत्री श्री साव ने आगे कहा कि हम सब का सौभाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी का 30 मार्च को बिलासपुर जिले में मोहभट्टा गांव में आगमन हो रहा है। हजारों करोड़ों की सौगात छत्तीसगढ़ वासियों को देने वाले हैं । यह हम सब के लिए गौरव का विषय है कि देश के प्रधानमंत्री हमारे जिले में आ रहे हैं। मैंने आग्रह किया था कि हर गांव में स्वच्छता अभियान चलाया जाए। निर्वाचित जनप्रतिनिधि गांव में स्वच्छता अभियान चलाएं।
इस अवसर पर महापौर श्रीमती पूजा विधानी, पूर्व सांसद श्री लखन लाल साहू, कलेक्टर श्री अवनीश शरण, श्रीमती हर्षिता पांडे, श्री दीपक सिंह, श्री मोहित जायसवाल, श्री रामदेव कुमावत सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन सीईओ जिला पंचायत श्री संदीप अग्रवाल ने किया।

More From Author

बिलासपुर के तीसरे श्रम अन्न केंद्र का शनिचरी में शुभारंभ, मात्र 5 रुपए में श्रमिकों को मिलेगा भरपेट भोजन

विनोबा नगर के सरस्वती पार्क में नवजात शिशु का शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

About us - स्वामी, प्रकाशक एवं संपादक- प्रवीर भट्टाचार्य पता- पैरामाउंट स्कूल के पास, हेमू नगर ,बिलासपुर, छ गमोबाइल- 9300 326114 ईमेल- sbharatnews1@gmail.comसमाचार पोर्टल S bharat news.com में प्रकाशित खबरों से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है . समाचार की विषय वस्तु संवाददाता के विवेक पर निर्भर है. यह एक हिंदी न्यूज़ पोर्टल है जिसमें बिलासपुर और छत्तीसगढ़ के साथ देश और दुनिया की खबरें प्रकाशित की जाती है।पोर्टल में प्रकाशित किसी भी खबर में कानूनी विवाद की स्थिति में संबंधित रिपोर्टर ही पूर्णतः उत्तरदायी है।