ऑटो रिक्शा से सहयात्री का बैग पार करने वाले चोर को पुलिस ने 6 घंटे में ढूंढ निकाला

लगरा में रहने वाले कोयला विहार निवासी अनिल कुमार पांडे रिटायर्ड SECL कर्मी है। वे किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने अनूपपुर गए थे। 24 अगस्त को जब वे वापस अपने घर लौट रहे थे तो रेलवे स्टेशन से किराए पर ऑटो लिया । ऑटो में उनके साथ अन्य सवारी भी बैठे थे। अनिल पांडे ने ऑटो में अपना बैग रख लिया। लिंगियाडीह के पास ऑटो में सवार कुछ लोग उतर गए । इसके बाद ऑटो रिक्शा चालक अनिल पांडे को लेकर कोयला विहार लगरा पहुंचा। घर आने पर पता चला कि उनका बैग गायब है । रास्ते में ही किसी ने उनका बैग गायब कर दिया था। बैग में उनकी पत्नी की 6 साड़ी, अंडरगारमेंट, सोने का लॉकेट आदि मिलाकर करीब डेढ़ लाख रुपए का सामान था।

शक उन यात्रियों पर किया गया जो लिंगियाडीह के पास उतर गए थे। इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की गई। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद जानकारी हासिल की, कि श्याम नगर लिंगियाडीह निवासी कृष्णा निषाद के घर एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ आया हुआ है जो सोने का हार बचने के लिए ग्राहक ढूंढ रहा है। सूचना पाने पर कृष्ण निषाद के घर पहुंच कर पुलिस ने उस व्यक्ति को पकड़ने की कोशिश की। पुलिस को देखकर वह व्यक्ति भागने लगा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया । पकड़े गए अमेरी अकबरी, बिल्हा निवासी रघुनंदन निषाद ने बताया कि वह कृष्णा निषाद के घर किराया में रहता है । उसने यह भी स्वीकार किया कि स्टेशन से लौटते वक्त उसने ही अनिल पांडे का लाल रंग का बैग उतार लिया था। उसने यह भी बताया कि बैग में मौजूद कपड़ों को तो उसने जला दिया था लेकिन सोने का हर अपने पास रख लिया था। पुलिस ने उसके पास से सोने का हार बरामद कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने रघुनंदन निषाद को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है की रिपोर्ट लिखने के 6 घंटे के भीतर है पुलिस में चोर को गिरफ्तार कर चोरी की सामग्री भी बरामद कर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!