छत्तीसगढ़ बंगाली समाज ने मनाया सावन उत्सव,
पूर्ति धर चुनी गईं सावन सुंदरी, आयोजन में शामिल हुए अमरअग्रवाल


रविवार को छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा सावन उत्सव बंगाली भवन तोरवा में बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल थे। उन्होंने प्रतिभागियों का सम्मान किया एवं उद्बोधन किया, बधाई दी तथा पुरस्कार वितरण की। पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत, पूर्वी मंडल के अध्यक्ष निम्मा जीवनानी, पार्षद मोती गंगवानी, रोशन सिंह, गोपाल मुखर्जी,रीता विश्वास थे। कार्यक्रम का संचालन समाज के प्रदेश महासचिव पल्लव घर ने किया।


सावन सुंदरी का खिताब पूर्ति धर ने जीता। द्वितीय पुरस्कार उर्वशी सोनकर , तृतीय पुरस्कार उमा श्यामजीत ने जीता। चतुर्थ भाग्यलक्ष्मी पंचम रंजना सोनी छठवां खिताब मीता बोस ने जीता।
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी थे- गोपा कल्पना डे, मीता बोस , वन लता विश्वास, प्रोनोति बारिक, अरुंधति मुखर्जी, अनामिका चक्रवर्ती, भारती, पियाली घटक, रंजना सोनी, शंख प्रिया, उर्वशी सोनकर, नीलम, उमा श्यामजीत, सोनम, पुष्पांजलि, मोनिका विश्वास, भविका, अभिलाषा, भूमिका, सुनीता विश्वास, स्निग्धा दत्ता, ममता सिंह, निशा साहू, मंदाकिनी, मधु, शिल्पी, ज्योति, भाग्यलक्ष्मी, दीप नंदी, अर्चना, रीना गोस्वामी, पूजा निर्मलकर, पूर्ति धर, रत्ना घोष, पीहू दास , ए कुजूर तथा कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका रही पल्लव घर, पार्थो चक्रवर्ती, रंजीत बोस, शुभंकर राय, डॉ अनूप विश्वास, नारायण चंद्र डे, गोपाल मुखर्जी, अचिनतो कुमार बोस, आनंद बोस, संजय चक्रवर्ती पीके घोष सुब्रतो चक्रवर्ती, दब्बू राव शुभाशीष बसाक, विप्लव प्रधान, आशा दत्ता , अनामिका राय, राखी गुहा,मनीषा साहू,मांडवी, गजेंद्र संजय संजय चटर्जी नवल वर्मा प्रवीर भट्टाचार्य सहित समाज के लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर स्वरूचि भोज का भी आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!