ऑनलाइन ठगी के रोज नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं । बिलासपुर के खमतराई में नारे वाले नरेंद्र बंछोड ने हेल्प यू आर वेल्थ ऐप के माध्यम से काबी बाइट बिस्किट का ऑनलाइन आर्डर दिया था। उनके सामान की डिलीवरी तो नहीं आई लेकिन एक मोबाइल से मैसेज आया और उनका पार्षद ब्लू डार्ट कोरियर में होना बताया गया। सामान प्राप्त करने की प्रक्रिया पूर्ण करने के बहाने उन्हें लिंक भेज कर क्लिक करने के लिए कहा गया। जैसे ही नरेंद्र बंछोड़ ने उस लिंक पर क्लिक किया उनके बैंक अकाउंट से 99 हज़ार 999 रु डेबिट हो गए, जिसकी शिकायत उन्होंने साइबर थाने में की है।
पुलिस ने आम लोगों को भी सचेत करते हुए कहा है कि कोई भी ऐप इंस्टॉल करने से पहले उसके प्ले प्रोटेक्ट होने की जांच कर ले। प्ले स्टोर या एप स्टोर से ही एप्लीकेशन डाउनलोड करें । साथ ही किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भेजे गए लिंक पर क्लिक ना करें, अन्यथा आप भी ऐसे ही साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं। पुलिस फिलहाल मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश कर रही है।