

हाईकोर्ट रोड स्थित आशीर्वाद वैली में हर्षोल्लास एवम जोश के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया जिसमे ध्वजारोहण कॉलोनी के वरिष्ठ सदस्य अरूण कुमार ओझा के किया।
कॉलोनी में प्रत्येक लोकतांत्रिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कॉलोनी के वरिष्ठ जनों को ही बनाया जाता है जिससे उनके आशीर्वाद से आशीर्वाद वैली में समृद्धि बनी रहे।
आजादी के ७६वें वर्षगांठ में कॉलोनी के बच्चों ने जहां विभिन्न देशभक्ति गीतों में नृत्य प्रस्तुत कर,गीत एवं कविताएं गाकर सभी का दिल जीता वहीं कॉलोनी के नवजवान एवं अनुभवी साथियों ने देशभक्ति गीत एवम कविता गाकर उपस्थित सदस्यों के बीच जोश भर दिया।

मुख्य अतिथि महोदय श्री अरूण कुमार ओझा, एवं कॉलोनी के वरिष्ठ सदस्य श्री अशोक सिंह,डॉ.एन.के त्रिवेदी,श्री प्रवीण शर्मा ने उपस्थित सभी सदस्यों को अपने अनुभव से ज्ञान की बातें बताई।
कार्यक्रम में एंकरिंग कॉलोनी के ऊर्जावान सदस्य श्री अविनाश तिग्गा ने किया और अपने हृदय से निकले आवाज से उपस्थित सदस्यों को उत्साहित किया।

कॉलोनी अध्यक्ष श्री नेमेश पांडेय ने सभी कॉलोनी वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर हमें देश सेवा करनी है तो इसकी शुरुआत ईमानदारी से अपने गली, मोहल्ले या कॉलोनी में अच्छे कार्यों में हांथ बंटाकर करना चाहिए,भले ही विचारधारा लोगों की भिन्न हों पर मकसद समाज एवम देश की उन्नति होनी चाहिए।
सभी कॉलोनीवासियों ने ऐसे लोकतांत्रिक कार्यक्रम में आगे भी बढ़चढ़ कर भाग लेते रहने की आशा जताई।


