अवैध अतिक्रमण पर करें सख्त कार्यवाही: कलेक्टर, कलेक्टर ने की टीएल बैठक में फ्लैगशीप योजनाओं की गहन समीक्षा, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना के कार्याें को करें जल्द पूर्ण, गोठानों में शत प्रतिशत हो गोबर खरीदी, खाद के उठाव में लाए तेजी


बिलासपुर, 8 अगस्त 2023/कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राज्य सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता वाली फ्लैगशीप योजनाओं की समीक्षा की। कलेक्टर ने अवैध अतिक्रमण पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध अतिक्रमण पर खानापूर्ति के लिए कार्यवाही न करें। उन्होंने जिले में डायरिया से बचाव के लिए किये जा रहे उपायोें की जानकारी ली। स्वास्थ्य विभाग, पीएचई विभाग और नगर निगम को डायरिया से बचाव के लिए मुस्तैदी से कार्य करने के निर्देश दिए। पेयजल स्त्रातों में अनिवार्य रूप से क्लोरीनेशन करवाने कहा। कलेक्टर ने अधिकारियों से दो टूक कहा कि राज्य शासन की फ्लैगशीप योजनाओं में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
कलेक्टर ने आज टीएल की मैराथन बैठक लेकर विस्तार से फ्लैगशीप योजनाओं में प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान की समीक्षा करते हुए पोषण पुनर्वास केंद्र में नियमित रूप से बच्चों को सुपोषित करने के लिए कार्ययोजना बनाने कहा।

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्याें को प्राथमिकता से पूर्ण करने और पोर्टल में शीघ्र अपलोड करने के निर्देश दिए। गोधन न्याय योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि गोठानांे में शत प्रतिशत गोबर खरीदी हो और गोबर से खाद बनाने का कर्न्वजेन्स रेट 40 प्रतिशत से कम किसी भी स्थिति में नहीं होना चाहिए। उन्होंने अमृत सरोवर के कार्याें की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने किसानों को गुणवत्तापूर्ण खाद-बीज का वितरण करने के साथ ही गोठानों में निर्मित खाद का शत प्रतिशत उठाव और भुगतान करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के गरिमामयी आयोजन हेतु विभागों को सौंपे गये दायित्वों के तहत तैयारी पूर्ण करने और इस बार आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जिम्मेदारी सौंपी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का आयोजन संशोधित कार्यक्रम के तहत करने के साथ ही आजादी का अमृत महोत्सव के समापन कार्यक्रम ‘‘मोर माटी मोर देश अभियान’’ का क्रियान्वयन शासन के निर्देशों के अनुरूप करने के निर्देश दिए।
बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री कुणाल दुदावत, एडीएम श्री आर ए कुरूवंशी, जिला पंचायत सीईओ श्री अजय अग्रवाल सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!