रोटरी रॉयल बिलासपुर का इंस्टालेशन , विवेक जोगलेकर ने कहा रोटरी रॉयल सेवा स्वयं से पहले

रोटरी रॉयल बिलासपुर का इंस्टालेशन हुआ। सत्र 2023- 24 के अध्यक्ष का कार्यभार रॉयल रोटे. सीए मनीष गुप्ता ने ग्रहण किया। सचिव का कार्यभार रोटे. पी भास्कर नायडू ने संभाला तथा कोषाध्यक्ष के रूप में रोटे. विपुल गोलछा ने कार्यभार ग्रहण किया।इस गरिमामय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. विवेक जोगलेकर ने रोटरी के सामाजिक सरोकार का उल्लेख करते हुए कहा कि रोटेरियन सदैव सेवा को स्वयं से ऊपर रखते हैं। सेवा का कोई भी क्षेत्र हो वह रोटरी से अछूता नहीं है। चाहे साक्षरता हो, सेनिटेशन, पोलियो उन्मूलन, कोविड जैसी महामारी में लोगों का सहयोग, स्वास्थ्य, यातायात हेतु जमीनी स्तर का कार्य हो या जागरूकता अभियान रोटरी ने प्रत्येक क्षेत्र में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और इसी दिशा में रोटरी रॉयल के युवा ऊर्जावान सदस्यों ने पूर्ण उत्साह से अपनी छाप छोड़ी है और नई टीम इन सेवा कार्यों को और गति प्रदान करेगी।
कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व प्रांतपाल रोटेरियन डॉ. आर ए शर्मा ने रोटरी के इतिहास के आज तक के कार्यकाल का उल्लेख करते हुए कहा कि रोटरी रॉयल सही दिशा में आगे बढ़ रहा है और अपने 5 वर्षों के कार्यों से क्लब ने यही सिद्ध किया है और आने वाले वर्षों में यह क्लब अपनी अमिट छाप समाज पर छोड़ेगा।


कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि सहायक प्रांतपाल रोटेरियन शिल्पी चौधरी ने रोटरी की कार्यप्रणाली का उल्लेख किया और आशा जताई की रोटरी के प्रोटोकॉल के आधार पर रॉयल बिलासपुर कार्य कर रहा है और इस नई टीम से क्लब नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।
रोटरी रॉयल ने समाजसेवा में रत समाजसेवियों एवं अन्य क्षेत्रों में प्रतिभाओं के सम्मान हेतु रोटरी रॉयल रत्न सम्मान का आरंभ किया जिसमें विजडम ट्री फाउंडेशन की डॉ पलक जायसवाल, श्री राम रसोई हेतु श्री राजीव अग्रवाल, फार्मर्स प्राइड की फाउंडर डायरेक्टर श्रीमती श्रद्धा यमकार, समाजसेवी श्री चंचल सलूजा को रोटरी रॉयल रत्न के सम्मान से सम्मानित किया गया। आज क्लब में 10 नए सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम का सफल संचालन रॉयल रोटेरियन सुनील कुमार राकेश ने किया।


कार्यक्रम के अंत में सचिव रोटेरियन पी भास्कर नायडू ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रोटरी क्लब बिलासपुर के अध्यक्ष रोटे आशीष अग्रवाल, सचिव पवन नटोलिया, रोटरी यूनाइटेड के अध्यक्ष रोटे प्रकाश माहेश्वरी, रोटरी क्वींस की अध्यक्ष रोटे आंचल अगीचा, रोटरी रॉयल से रोटेरियन अमित पाल सिंह टुटेजा, मुकेश साहू, मनप्रीत छाबड़ा, प्रदीप पुरी, सतविंदर सिंह अरोरा, संदीप वर्मा, बी सतीश, आतिश अग्रवाल, डॉ गौरव प्रजापति,सागर बंजारे, सौरभ वैष्णव, वसुंधरा क्षत्रिय, उमाकान्त शर्मा सपरिवार मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
15:40