लायंस क्लब बिलासपुर के शपथ ग्रहण समारोह में संमिलित हुए विधायक शैलेश पांडेय, सामाजिक कार्यों के लिए विधायक ने दिया एक माह का वेतन,  कहा,मानव सेवा ही ईश्वर सेवा है

बिलासपुर – लायंस क्लब बिलासपुर की वर्ष 2023-24 की नई कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह शैलेश पांडेय ,विधायक बिलासपुर की मुख्य अतिथि में सम्पन्न हुआ ।
वर्ष 2023-24 के अध्यक्ष उमेश मुरारका, सचिव सी ए नवीन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दर्शन छाबड़ा व पूरी टीम को शपथ अधिकारी पी डी जी प्रितिपाल बाली ने दिलाई । इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक शैलेश पांडेय ने 58 वर्ष पुरानी इस क्लब की सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुये अपने एक माह की वेतन लायंस क्लब बिलासपुर के सेवा कार्यो के लिए देने की घोषणा की और बोले कि जितना वर्ष से लायंस क्लब बिलासपुर सेवा कर रही है , उतनी मेरी उम्र नही है ।साथ ही उपस्तित वरिष्ठ जनों की आशीर्वाद लिए ।

अध्यक्ष उमेश मुरारका ने इस वर्ष क्लब द्वारा किये जाने वाले सेवा योजना की जानकारी दी । रीजन चेयरपर्सन व पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सलूजा ने क्लब द्वारा पूर्व किये गए कार्यो की जानकारी दी व सभी के सहयोग के लिए आभार प्रगट किये । इस अवसर पूर्व सचिव रौनक अग्रवाल, कोषाध्यक्ष हरभजन सिंह, सुभाष अग्रवाल, सुनील मारदा, किशन बुधिया, शैलेश बाजपाई,अरविंद दीक्षित, हरीश केडिया, राकेश पांडेय, अशोक अग्रवाल, मोहन होनप, म्हलवाला, डॉ राजेश दुबे, देवेंद्र टुटेजा, हर्ष पांडे, अमरजीत दुआ ब अन्य सदस्य सपरिवार उपस्तित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!