

सकरी थाना क्षेत्र के संबलपुरी स्थित यादव ढाबा में पिछले दिनों मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने ना सिर्फ ढाबा में तोड़फोड़ किया था बल्कि ग्राहकों से भी मारपीट की थी। घटना 25 जून की है। 25 जून रात करीब 11:00 बजे भरारी निवासी वीरेंद्र यादव के संबलपुरी स्थित यादव फैमिली ढाबा में पुरानी रंजिश के चलते घुसकर तोड़फोड़ की गई थी। इन लोगों ने संबलपुर हाईवे रोड बाईपास में स्थित ढाबा में उस वक्त मौजूद ग्राहकों से भी मारपीट की, जिसमें कई लोगों को चोटें आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 506 323 427 और 147 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया था। पता चला कि बदमाश फैमिली केबिन में बैठ कर खाना खाना चाहते थे, जिससे रोकने पर उन्होंने हंगामा कर दिया। यह भी पता चला कि ढाबा संचालक से इन लोगों की पुरानी दुश्मनी थी। इतना ही नहीं घटना के बाद बदमाशों ने गवाहों को भी धमकाया, जिस कारण आरोपियों के खिलाफ अलग से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई । इस मामले में पुलिस ने माता चौराहा के पास मुरु में रहने वाले राहुल यादव, हर्ष कश्यप, देव यादव, साहिब दास मानिकपुरी ,राकेश सूर्यवंशी और रोशन सूर्यवंशी को गिरफ्तार किया है।
