गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में सहज योग परिवार द्वारा की गयी माताजी निर्मला देवी की आदि गुरु दत्तात्रेय स्वरूप में पूजा

सहजयोग सेंटर बिलासपुर में गुरु पुर्णिमा के उपलक्ष्य में परम पूज्य माताजी श्री निर्मला देवी की आदिगुरू दत्तात्रेय स्वरूप में रविवार को पूजा की गई जिसमे बिलासपुर व आसपास क्षेत्र के सभी सहजयोग परिवार इस पूजन में शामिल होकर पूजा का आनंद प्राप्त किया साथ ही श्री माताजी के आशीर्वाद को प्राप्त किया , पूजा के प्रारंभ माताजी के स्वागत से हुआ जिसमें सभी सहजयोग परिवार के सदस्यों द्वारा माताजी के दिल से स्वागत किया तत्पश्चात स्वागत आरती की प्रस्तुति कर श्री माताजी को प्रसन किया एवं फिर पूजा की अनुमति को प्राप्त किया तत्पश्चात बालशक्ति द्वारा श्रीमाताजी के के चरणों का जल अभिषेक गणेश अथर्वशीश द्वारा किया गया साथ ही ध्यान की अवस्था को प्राप्त कर श्रीमाताजी के अमृत वचनों को आत्मसार किया

जिसमें उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में गुरुओं का क्या महत्व है हमारे गुरु कैसे होने चाहिए साथ ही वह गुरु ही सच्चा गुरु है जो हमें परमात्मा से मिलाएं परमात्मा के प्रेम से परिपूर्ण कराएं साथ ही गुरु पूजा के महत्व व हमारे भवसागर स्थित 10 गुरुओ बारे में बताया तत्पश्चात सहजि भी व बहनो द्वारो भजनों की प्रस्तुति हुई जिसके बाद श्रीमाताजी के श्री चरणों मे 108 नामो के साथ पुष्प अर्पण किये गए व पुर्णतः दरबार को फूलों द्वरा सजाया गया तत्पश्चात महाभोग का भोग श्रीमाताजी को अर्पण किया व महाआरती कर यह पूजा सम्पन हुई सहजयोग पिछले 51 सालों से विश्व के 170 से भी ज्यादा देशो में निःशुल्क किया जा रहा है एवं प्रत्येक रविवार शाम 5:30 से 6:30 तक देवकीनंदन स्कूल स्थित सेंटर पर सहजयोग सिखाया जाता है यह सम्पूर्ण जानकारी जिला समन्वयक डी. सूर्यप्रभा द्वारा प्राप्त हुई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!