रात ढाई बजे प्रैंक वीडियो बनाने वालों के साथ ही हो गया प्रैंक, पुलिस उठाकर थाने ले आई तो उतर गया सारा भूत

बाजार में यह अफवाह गर्म है कि रील और यूट्यूब वीडियो बनाकर लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं । एक जमाने में युवाओं में जैसे फिल्म और टीवी का क्रेज था, वैसा ही क्रेज इन दिनों रील और यूट्यूब वीडियो बनाने को लेकर है। सोशल मीडिया पर भी इस तरह के वीडियो की भरमार है, जिनमें प्रैंक वीडियो भी है। प्रेंक के नाम पर देर रात लोगों को भूत बनकर डराने के वीडियो हमने, आपने सब ने देखे होंगे। बिलासपुर में भी ऐसी ही कोशिश करते तीन युवक पुलिस द्वारा धर लिए गए।

रात 2:30 बजे बिलासपुर के वेयरहाउस रोड पर महिला और भूत बनकर तिफरा इंद्रपुरी निवासी तिलक यादव, दीपक यादव और उनके 3 नाबालिग साथी प्रैंक वीडियो बना रहे थे। पुलिस गश्त टीम की नज़र इन पर पड़ी तो नाबालिक सहित तीन लोगों को पुलिस थाने ले आयी। बाद में उनके परिजनों को बुलाकर तीनों को समझाया गया और भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की हिदायत देकर छोड़ा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!