

नशे के कारोबार पर कड़ा प्रहार करने के मकसद के साथ एक तरफ जहां बिलासपुर पुलिस निजात अभियान चला रही है तो वहीं रेलवे का भी ऑपरेशन नार्कोस जारी है, जिसके तहत सिरगिट्टी पुलिस ने आरपीएफ के साथ मिलकर करीब ₹100000 कीमती गांजा पकड़ा है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि चूचूहिया पारा रहबर चौक के पास एक व्यक्ति गांजा के साथ ग्राहक ढूंढ रहा है। पुलिस की टीम सादी वर्दी में मौके पर पहुंची जहां उनके हाथ अन्नपूर्णा कॉलोनी चूचूहिया पारा निवासी समीर उर्फ बकरा मुंडी लगा। उसके पास मौजूद एक ट्रैवलिंग बैग की तलाशी लेने पर उसमें 8. 100 किलोग्राम गांजा मिला जिसकी कीमत ₹96,000 है। आरोपी के खिलाफ 20b एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है, जिसमें सिरगिट्टी थाना स्टाफ के साथ आरपीएम की भी भूमिका रही।
