



इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट डीआरएम कप 2023 में पहला सेमीफाइनल मैच सीनियर डीसीएम XI एवं लोको पावर के मध्य खेला गया। सीनियर डीसीएम XI ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 64 रन बनाए लक्ष्य का पीछा करने उतरी लोको पावर 5.5 ओवर में 65 रन बनाकर मैच जीत लिया।इस मैच का मैन ऑफ द मैच लोको पावर के राहुल सिंह को दिया गया। जिन्होंने 2 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए।
इस मैच के मुख्य अतिथि श्री टी के चंदेल, सीनियर डीईई(सामान्य), श्री अमिताभ बजपेयी, रिजनल हेड, आईडीबीआई बैंक, श्री राजेश कुमार, शाखा प्रबंधक, रेलवे शाखा, पंजाब नेशनल बैंक, गुरप्रीत सिंह होरा, सी.ए . गुरप्रीत सिंह होरा एंड कंपनी की उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ।
इस मैच इस मैच के अंपायर रवि कुमार डी बालाजी कुमार, अमित मिश्रा, जावेद खान।
स्कोरर की भूमिका में मुरली राव एवं श्रीनिवास राव रहे।
कॉमेंट्री की भूमिका में राकेश श्रीवास एवं बिरेश कुमार रहे।

इंटर डिपार्टमेंटल क्रिकेट टूर्नामेंट डीआरएम कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच सीनियर डीईएन (कोर्डिनेशन) एवं आरपीएफ XI के मध्य खेला गया। जिसमें आरपीएफ XI ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। सीनियर डीईएन (कोर्डिनेशन) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 82 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरपीएफ XI ने 7.2 ओवर में 32 रन बना पाए।मैच सीनियर डीईएन (कोर्डिनेशन) ने 50 रन से जीत लिया।इस मैच का मैन ऑफ द मैच सीनियर डीईएन (कोर्डिनेशन) के राम सूरत यादव को दिया गया। जिन्होंने 2 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट प्राप्त किए एवं 1 कैच भी लिया।
इस मैच एवं टुर्नामेंट को नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट,बिलासपुर की नई कार्यकारणी के पूरी टीम के सदस्य श्री अमरनाथ सिंह, श्री सी नवीन कुमार, श्री संजय कुमार तिवारी, श्री बी अनिल कुमार, श्री श्रीकांत पाढी, श्री हेमंत सिंह परिहार, श्री दीपक कुमार सुब्बा, श्री टी सम्मुख राव, श्री श्रीराम यादव, श्री डी मुरली धर और श्री दीपक राजा गुरूग के सहयोग से सम्पन्न हुआ।
इस मैच इस मैच के अंपायर रवि कुमार डी बालाजी कुमार, अमित मिश्रा, जावेद खान।
स्कोरर की भूमिका में मुरली राव एवं श्रीनिवास राव रहे।

