सरकारी जमीन को निजी जमीन बता कर उसे बेच दिया। 28 लाख रुपए लेकर रजिस्ट्री कराने के मामले में कोनी पुलिस में मोपका विवेकानंद नगर निवासी प्रवीण पाल को गिरफ्तार किया है। गोल बाजार निवासी मोहम्मद आरिफ को प्रवीण पाल और उसके साथियों ने रमतला स्थित पटवारी हल्का नंबर 24 के सरकारी जमीन को निजी जमीन बताकर 28 लाख रुपए में बेचने का सौदा किया और फिर उसकी रजिस्ट्री भी करा दी। जानकारी होने पर मोहम्मद आरिफ ने इसकी शिकायत कोनी थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में जांच के बाद आरोप को सही पाया। पुलिस ने मोपका से प्रवीण पाल को गिरफ्तार किया। प्रवीण पाल ने जानकारी दी कि उसने ठगे गए रकम से अपने मां के नाम से विवेकानंद नगर में मकान लिया है। इस मामले में प्रवीण पाल के कई और साथियों की कोनी पुलिस को तलाश है।
इधर सिविल लाइन थाना पुलिस ने जुआ खेल रहे 5 जुआड़ियों को पकड़ा। उनके पास से ₹3160 बरामद हुए । मंगला में सूखे नदी के किनारे यह लोग मोमबत्ती जलाकर जुआ खेल रहे थे। इस मामले में पुलिस ने शांति नगर मंगला निवासी रामायण पटेल ,सत्यनारायण पटेल, रजक मोहल्ला निवासी सतीश रजक, माता चौरा निवासी रोमान पटेल और राजा बाड़ा मंगला निवासी जीतू लोधी को पकड़ा है।