रतनपुर से कोटा जाने वाले मार्ग पर स्थित चांपी नाला पर बना पुल टूट गया है, इससे यहां वाहनों की लंबी कतार लग गई है। आवागमन प्रभावित होने से मरवाही क्षेत्र से आने जाने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है। बताया जा रहा है कि ठेका कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार पवन अग्रवाल द्वारा निर्मित पुल कमजोर निर्माण की वजह से टूट गया, जिससे इस सड़क से आने जाने वाले लोग प्रभावित हुए हैं। पुल के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार की बात भी सामने आ रही है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि तत्कालीन अधिकारियों ने पूर्ण निर्माण का सही ढंग से मॉनिटरिंग नहीं किया था। इस पुल के टूट जाने से बिलासपुर का मरवाही से संपर्क कट गया है। बताया जा रहा है कि इस पुल के टूट जाने के बाद भी अभी तक प्रशासन का कोई जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है। वहीं सुरक्षा को लेकर भी कोई इंतजाम नहीं करने की खबर आ रही है।