

अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के छात्र प्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं के द्वारा अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार को घेरकर युटीडी के आए अब तक के सबसे खराब परीक्षा परिणामों की पुनः जांच की मांग की, अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी, विश्वविद्यालय पहले परीक्षा परिणामों को जारी करने में देरी करने के बाद अभी तक पूरे विषयों के परिणाम जारी नहीं कर पाया हैं । घोषित परीक्षा परिणामों की स्थिति यह है की किन्ही कक्षाओं में 70% तक छात्र छात्राओं के बैक लगे हैं, जब विश्वविद्यालय के शिक्षण विभाग में यह स्थिति है तो बाकी के महाविद्यालय क्या उम्मीद रखें यह सबसे बड़ा प्रश्न है! सोमवार होते ही यूटीडी के चार डिपार्टमेंट के छात्र छात्राओं ने इतने खराब परीक्षा परिणामों की शिकायत को लेकर कुलसचिव का दफ्तर को घेरे रखा और फिर रजिस्ट्रार से मिलकर चारों डिपार्टमेंट के कॉमन एवं आसान विषयों में बैक लगे छात्रों की कॉपियों की दुबारा जांच करने की मांग पर अड़े रहे, छात्र छात्राओं के दबाव को देखते हुए विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव डॉ शैलेंद्र दुबे ने कुलपति महोदय से विचार का रिजल्ट कॉपियों की जांच करवाने की मांग पर सहमति जताई, इसी दौरान छात्र संघ के प्रतिनिधियों ने आए खराब रिजल्ट की निंदा करते हुए यूटीडी के छात्रों से पक्षपात का आरोप लगाया, खराब आए परीक्षा परिणामों में माइक्रोबायोलॉजी यूजी एवं पीजी, कॉमर्स यूजी, सीएस यूजी एवं एमएससी व बीएचएम के कुछ छात्र-छात्राएं शामिल हैं, इसी के साथ कॉपियां भरने के बाद भी छात्र-छात्राओं को ईयर बैक लगने का डर भी सता रहा है जिससे छात्र छात्राएं परेशान है, ज्ञापन सौंपने के दौरान प्रमुखत: छात्र प्रतिनिधि सूरज सिंह राजपूत, अखिल शर्मा, स्वप्निल पांडे, यश अवस्थी, सिधांशु , आयुषी, ब्लेसिंग, अभय, अंजलि, गगन, रुद्र, हर्ष, जासमीन, अभिषेक तथा छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल रहे।
