रतनपुर के बोधिबंद में रहने वाले दुर्गा प्रसाद नेताम ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। रोजी मजदूरी करने वाला दुर्गा प्रसाद नेताम मंगलवार रात करीब 11:00 बजे अपने घर आया । उस वक्त वह शराब के नशे में धुत था। पत्नी घर पर सोई हुई थी जिसके बाद दुर्गा प्रसाद ने घर की कुंडी बाहर से लगा दी और घर के पास ही बोधीबंध रोड किनारे मौजूद आम के पेड़ में नायलॉन की रस्सी से फंदा बनाकर फांसी पर लटक गया। सुबह लोगों ने फंदे पर लटकती उसकी लाश देखी, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई । मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्यवाही किया। फिलहाल खुदकुशी की वजह का पता नहीं चल पाया है।