बिलासपुर में जुआ, सट्टा, अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही, निजात के तहत स्कूल और वार्ड में चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान

आईपीएल मैच पर जमकर सट्टा खेला जा रहा है। इस मामले में आरोपियों की भी लगातार धरपकड़ हो रही है। इस बार सिविल लाइन पुलिस ने लखीराम ऑडिटोरियम के पास आईपीएल मैच पर सट्टा खिला रहे आरोपी भारतीय नगर निवासी मोहम्मद इरशाद को गिरफ्तार किया, जिसके पास से एक आईफोन और नगद ₹2200 बरामद हुये। आरोपी आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहा था।

सट्टा के अलावा निजात अभियान के तहत सिविल लाइन पुलिस ने ग्राम विद्यासागर सकरी निवासी 34 वर्षीय रमेश वस्त्रकार के पास से 35 पाव देसी प्लेन मदिरा बरामद किया, जिसकी कीमत ₹2800 है ।आरोपी धुरी पारा मंगला चौक के पास अपने एक्टिवा में शराब रखकर बेचने का प्रयास कर रहा था।

इधर निजात अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम भी जारी है। सिविल लाइन पुलिस ने बुधवार को मिनी बस्ती जरहा भाठा स्थित शासकीय स्कूल में नशे के विरुद्ध जन जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें क्षेत्रीय पार्षद सीमा और ब्रह्मा कुमारी प्रजापति की टीम शामिल हुई। यहां नुक्कड़ नाटक के जरिए नशा से बचने का संदेश दिया गया। उपस्थित महिला समूह और पूरे जन समुदाय ने अभियान को सराहा और पुलिस अधीक्षक के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। क्षेत्र में नशे के कारोबार में जुटे परिवार के खिलाफ कार्यवाही पर भी पुलिस की प्रशंसा की गई, साथ ही निवेदन किया गया कि स्कूल की चारदीवारी में ऐसे आयोजन करने की बजाय अगले दिनों में एक कार्यक्रम खुले में किया जाए , ताकि वार्ड के अधिक से अधिक नागरिक इससे लाभान्वित हो सके ।

वही तोरवा पुलिस ने बुधवारी बाजार क्षेत्र में कोटपा एक्ट के परिपालन के लिए अभियान चलाया और अवैध तरीके से बीड़ी, सिगरेट ,गुटका, तंबाकू आदि बेचने वाले 10 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।

लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में बच्चों को रिजल्ट वितरण किया गया। प्राचार्य बी के चौकसे द्वारा थाना कोतवाली को उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया । इसी दौरान बच्चों एवं उनके अभिभावकों को निजात जागरूकता अभियान के संबंध में जानकारी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!