



बिलासपुर श्री पितांबरा पीठ के आचार्य दिनेश चंद्र जी महाराज को मां गंगा ज्योतिष गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह सम्मान हरिद्वार में आयोजित अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन एवं विद्वत सम्मान समारोह के दौरान किया गया। भगवान परशुराम राष्ट्रीय पंडित परिषद ट्रस्ट के स्थापना दिवस पर मां गंगा के तट पर देवभूमि हरिद्वार में दो दिवसीय अखिल भारतीय ज्योतिष महासम्मेलन एवं विद्वत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था, यहां देशभर से ज्योतिष और सनातन विद्वान सम्मिलित हुए।


इस समारोह में बिलासपुर श्री पितांबरा पीठ के आचार्य दिनेश चंद्र जी महाराज भी शामिल हुए। 9 और 10 अप्रैल को आयोजित समारोह में ज्योतिष विद्या और सनातन धर्म को लेकर विद्वानों ने अपनी बात रखी, जिसमें श्री निर्वाण पीठाधीश्वर स्वामी विशोकानंद भारती जी महाराज, आचार्य सुभेष शर्मन आदि उपस्थित थे। आपको बता दें कि पिछले दिनों पितांबरा पीठ के आचार्य दिनेश चंद्र महाराज को अखिल भारतीय संत समिति धर्म समाज के छत्तीसगढ़ प्रमुख नियुक्त किया गया था, जिसके बाद से वे सनातन धर्म के प्रचार प्रसार और विस्तार के लिए देशभर का दौरा कर रहे है।

