

ग्राम नगाराडीह तहसील बिल्हा जिला बिलासपुर में अवैध शराब बेचने को लेकर महिलओं ने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, महिलाओं क द्वारा बताया गया की पिछले करीब 20 – 25 वर्षो से ये ग्राम बदनाम हो चुका हैं| गाँव में आने जाने के लिए मुख्य सड़क नहीं हैं|
बेरोजगारी हैं और अन्य समस्यायें हैं, और एसे में शराब जैसी गंदी चीज़ यहाँ के घरों तक बेची जा रही है जिससे बुजर्ग एवं युवा नशे में बर्बाद हो रहे हैं और महिलायें त्रस्त हैं|
ग्राम की महिलाओं को मिला आम आदमी पार्टी का समर्थन:
आप जिला अध्यक्ष गोपाल यादव जी ने कहा की अवैध शारब की बिक्री पे सरकार तुरंत रोक लगानी चाहिए और सरकार को ग्राम की उन्नति और बेरोजगारी जैसी मुद्दे में काम करना चाहए|
पूर्व विधायक प्रत्यशी, बिल्हा सरदार जसबीर सिंग जी ने कहा : अवैध शारब बिक्री से महिलायें त्रस्त हो रही हैं, युवा नाशे में डूब रहे हैं| और लोगो को दैनिक जीवन में काफी समस्यों का सामना करना पड़ रहा हैं| सरकार को चाहिए वे अवैध शराब बिक्री में रोक लगाना चाहिए|
ग्राम की महिलाएं और आप की प्रियंका शुक्ला सहित पार्टी नेताओं ने निजात कार्यक्रम की प्राशंसा की और कहा की हमे भी इस विकराल समस्या से निजात दिलाए|
इस ज्ञापन में आम आदमी पार्टी से जिला अध्यक्ष गोपाल यादव जी, पूर्व विधयाक प्रत्यशी बिल्हा सरदार जसबीर सिंग जी, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता प्रियंका शुक्ला जी, मनप्रीत खनूजा और ग्राम नगाराडीह से आशा बंजारे, माला बंजारे, नन्द कुमारी रात्रे, त्रिवेणी बंजारे, उत्तरा मांडे दिलेश्वर मरावी, रमनी रात्रे, मोमती बंजारे, प्रमिला रात्रे, अनीता सिदार, जानकी लहरे, सोनी बंजारे, उमा कुर्रे, सुमित्रा बंजारे, जानकी बंजारे, तितरी रात्रे, सेमा रात्रे, नमर्दा रात्रे, लक्ष्मानी रात्रे, गिरीजा रात्रे, सविता रात्रे, भगवती मांडे, हिरा रात्रे, इश्वरी बंजारे, सुमैना यादव, कृष्णा मरावी, कालिन्दी मांडे, सुखबाई बंजारे सहित बड़ी संख्या में अन्य ग्रामवासी उपस्तिथ रहे।

