

आलोक मित्तल

नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विशाल प्रतिमा दिल्ली के इंडिया गेट पर स्थापित कर राजपथ को कर्तव्य पथ बनाने के लिए नेताजी सुभाष संगठन ” आभार मोदी जी नाम से ” राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है
“आभार मोदी जी ” के राष्ट्रव्यापी अभियान को नेता जी सुभाष संगठन (NSS) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित पांडेय अपने • बिलासपुर प्रवास के दौरान, उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने आजादी के अमृत काल मे देश की राजधानी दिल्ली के हृदय स्थल इंडिया गेट पर भारत के इतिहास का नया अध्याय लिखते हुए भारत माता के वीर सपूत स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 28 फिट ऊँची प्रतिमा के अनावरण के साथ ही तीन किलोमीटर लम्बे “राजपथ” का नाम बदलकर “कर्तव्य पथ किया, मानो गुलामी के प्रतीक वर्ष 1968 में किंग जार्ज पंचम की मूर्ति हटने के बाद से वह स्थल एक ऐसे दूरदर्शी प्रधानमंत्री का इंतजार कर रहा हो, जो नेता जी की प्रतिमा के अधिष्ठापन के साथ-साथ उनके सपनों का भारत बनाना चाहते हो।

उन्होंने कहा गुलामी की बेड़ियों में जकड़ी भारत माता को आजाद कराने के लिए अपना सबकुछ न्योछावर करने वाले नेता जी को आजादी के बाद जो सम्मान मिलना चाहिए था. वह कभी नहीं मिला, जिसके वे हकदार थे, इसी बात को लेकर “नेता जी सुभाष संगठन (NSS) बिगत दो दशक से संघर्षरत रहा, जब वह सपना एक ऐसे मनस्वी, घ्ढ़ संकल्पित, दूरदर्शी और यशस्वी प्रधानमंत्री द्वारा 08 सितंबर 2022 को नेता जी को सर्वोच्च सम्मान देकर पूरा किया गया, इन्हीं भावनाओं के साथ हमारे संगठन ने निर्णय लिया है कि पहले चरण में “आभार मोदी जी ” का कार्यक्रम सभी राज्यों के राजधानी में, तत्पश्चात दूसरे चरण में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।

उन्होंने नौजवानों का आह्वाहन करते हुए कहा आज़ाद भारत के इतिहास में माननीय मोदी जी द्वारा किया गया यह पुनीत कार्य न केवल समसामयिक भारत के नौजवानों को नेता जी के प्रति आकर्षित करेगा बल्कि उन्हें लोकतान्त्रिक मूल्यों और सिद्धांतो तथा राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के लिए प्रेरित करेगा।
बिलासपुर के रामनगर में आभार मोदी जी कार्यक्रम में आयोजित एक जनसभा में श्री पाण्डेय ने कहाँ छत्तीसगढ़ राज्य की न्यायधानी व् संस्कारधानी कहे जाने वाले बिलासपुर में महामाया चौक के पास स्थित सीपत चौक पर स्थापित नेता जी सुभाष चंद्र बोस के आदमकद प्रतिमा स्थल की दुर्दशा देखकर छत्तीसगढ़ सरकार के प्रति गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को पत्र भेजकर सलाह दिया कि यदि आप देश के प्रति नेता जी सुभाष चंद्र बोस द्वारा किये गये निःस्वार्थ अनुग्रह को भुला देंगे तो आप को भी यहां की जनता भूल जाएगी| सभा में अनेक समाजसेवी व् गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। जिनमे प्रमुख रूप से श्री राम सनेही यादव, श्री प्रदीप अग्रवाल, श्री शंकर नायडू, श्री ध्रुव कालेश्वर एवं पूजा यादव सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित रहें, कार्यक्रम का संचालन सर्वोच्च न्यायलय के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री चंद्र कुमार श्रीवास्तव ने की।
संगठन के अध्यक्ष अमित पांडे बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचे और पत्रकारों के सामने अपनी बात रखी।
