

बिलासपुर . अटल बिहारी विश्वविद्यालय के सॉफ़्टबॉल खिलाड़ी आज दोपहर ट्रेन से पंजाब में आयोजित सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में शामिल होने रवाना हुए. इस मौके पर NSUI ने खिलाड़ियों को जीत की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए उन्हें खेल सामग्री व फ़ूड पैकेट दिया इस मौके पर प्रदेश महासचिव अर्पित केशरवानी ने कहा की प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल जी जिस तरह खेल और खिलाड़ी को आगे बढ़ाने नित्य नए कार्य कर रहे हैं. इसके प्रोत्साहन के लिए भी एनएसयूआई हर संभव प्रयास कर रही है. एयू विवि के खिलाड़ी राष्ट्र स्तर में खेले इसके लिए समय समय पर एनएसयूआई उनकी प्रतिभा को निखारने कई आयोजन भी करवाती है. और इनकी कला किसी वजह से ना दबे इसके लिए प्रशाशन से भी मांग करती है. इस मौके पर देवशीष ठाकुर,गौरव परिहार,रिहान रात्रे,रितिक नागदेव उपस्थित रहे।

