आलोक
बिलासपुर का खुला नाला युवक के लिए जानलेवा साबित हुआ। बिलासपुर पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में सूर्या होटल के पीछे लैंड मार्क के पास कश्यप कॉलोनी की ओर जा रहा विशाल नाला असुरक्षित ढंग से खुला हुआ है। मंगलवार शाम करीब 4:30 बजे एक व्यक्ति इस नाले में गिर गया। आसपास के लोगों ने जैसे ही यह नजारा देखा तो कुछ युवको ने नाले में उतर कर नाले में डूब रहे युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। युवक को सिम्स ले गया ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। तलाशी में मृतक के सामान से आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ जिससे उसके रघुनाथपुर टोला संथाली सोनबरसा महुआ बाजार सहरसा बिहार निवासी होने की जानकारी मिली। युवक का नाम जनार्दन महतो था। जनार्दन के पिता राजेंद्र महतो की मृत्यु हो चुकी है। बिलासपुर में वह क्या कर रहा था और वह नाले में कैसे गिर गया, इसकी जानकारी फिलहाल नहीं हो पायी है। पुलिस फिलहाल विधिवत अग्रिम कार्यवाही कर रही है।
लेकिन इस घटना ने नगर निगम की कार्यशैली की पोल जरूर खोल दी है। क्षेत्र में यह विशालकाय नाला खुला हुआ है ,जिसमें मवेशी और इंसानों के गिरने का खतरा हमेशा बना रहता है ।आवश्यकता है इस पर भी स्लैब ढलाई की जसए ताकि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके। वैसे स्मार्ट सिटी मैं घटी यह घटना विभाग के अफसरों को शर्मसार करने के लिए काफी है।