अपने एक प्रेमी से 24 लाख रुपए ठग कर उसी पैसे से दूसरे प्रेमी के साथ शादी कर गुलछर्रे उड़ा रही थी ठग प्रेमिका, पुलिस ने बिलासपुर से किया गिरफ्तार

पुलिस की गिरफ्त में लुटेरी दुल्हन

सोशल मीडिया की दोस्ती बड़ी दिल फरेब होती है। अधिकांश मामलों में इसके पीछे कोई ना कोई धोखाधड़ी की कहानी भी छुपी होती है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सोशल मीडिया पर प्यार का इजहार करने वाली युवती ने अपने प्रेमी से 24 लाख रुपए ऐंठ लिए और इन्हीं पैसों से वह अपने एक और प्रेमी के साथ शादी कर गुलछर्रे उड़ाने लगी।
चारामा निवासी आलू प्याज का कारोबार करने वाली रितिक देवांगन की दोस्ती करीब 5 साल पहले फेसबुक पर धमतरी की रहने वाली लेखा देवांगन के साथ हुई थी । चैटिंग करते-करते दोनों के बीच प्यार का इजहार हुआ। रितिक को लगा कि लेखा उससे सच्चा प्यार करती है। लेकिन लेखा शुरू से ही शातिर दिमाग थी।

वो कभी बीमारी का तो कभी और कुछ बहाना बनाकर रितिक से रुपये ऐंठती रही। रितिक देवांगन को भी लग रहा था कि आखिर तो उसे लेखा से ही शादी करनी है तो फिर क्या फर्क पड़ता है। दोनों आपस में अक्सर मिला भी करते थे। इस दौरान लेखा ने उससे 12 लाख रुपये से ज्यादा रकम ले ली। 5 साल के अफेयर के बाद जब ऋतिक देवांगन ने लेखा के सामने विवाह का प्रस्ताव रखा तो शातिर लेखा ने बहाना बनाया कि पहले जमीन और मकान खरीद लेते हैं और फिर शादी कर दोनों घर बसा लेंगे । इसके बाद जमीन की रजिस्ट्री और घर बनाने के नाम पर लेखा देवांगन ने रितिक से और 12 लाख रुपए ले लिए। इसके बाद भी दोनों के बीच बातचीत जारी थी।

एक प्रेमी से लूटा दूसरे प्रेमी पर लुटाया

अचानक 15 दिन पहले लेखा देवांगन का मोबाइल स्विच ऑफ आने लगा। जिससे रितिक परेशान हो गया और वह लेखा से मिलने उसके धमतरी स्थित घर पहुंच गया, जहां पहुंचने पर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई । लेखा देवांगन के परिजनों ने बताया कि लेखा तो 1 मार्च से अपने घर से सोने चांदी के जेवर और नगद रुपए लेकर फरार है। इसके बाद रितिक को खुद के ठगे जाने का एहसास हुआ और उसने चारामा थाने में इसकी शिकायत की। पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए लेखा देवांगन को बिलासपुर से गिरफ्तार किया।

असल में लेखा देवांगन का ऋतिक के अलावा एक और युवक से प्रेम संबंध चल रहा था। अपने पहले प्रेमी से लाखों रुपए ठगने के बाद उसने अपने दूसरे प्रेमी को झांसा दिया कि सामाजिक दिक्कतों के कारण उसके पिता धूमधाम से उनकी शादी नहीं कर पा रहे हैं जिसका उनमें अपराध बोध है । इसीलिए उन्होंने दोनों के सुखी विवाहित जीवन के लिए लाखों रुपए दिए हैं ।इसके बाद लेखा देवांगन ने बिलासपुर के एक मंदिर में अपने दूसरे प्रेमी के साथ शादी कर ली और बिलासपुर में ही उसके साथ रहने लगी। लेखा देवांगन के पति को भी पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं थी। जब पुलिस शातिर लेखा देवांगन को ढूंढते हुए पहुंची तब उसके पति को पूरे मामले की जानकारी हुई ।पुलिस ने ठग प्रेमिका लेखा देवांगन को गिरफ्तार कर उसके पास से 9 लाख रुपये नगद और 5 लाख के गहने बरामद किए है। पुलिस का मानना है कि उसका पति भी लेखा देवांगन की ठगी का शिकार हुआ है और उसे पूरे मामले की कोई जानकारी नहीं थी ।
इधर इस घटना से सोशल मीडिया पर प्यार करने वालों को नयी सबक मिली होगी। इस आभासी दुनिया में सब कुछ छलावा है ,रिश्ते और प्यार भी। इसे लुटेरी दुल्हन लेखा देवांगन ने साबित किया है।

More From Author

छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट के नए चीफ जस्टिस बने रमेश सिन्हा

राहुल गांधी मुद्दे पर प्रदेश में विरोध प्रदर्शन जारी, आशीष मोनू अवस्थी के नेतृत्व में दर्रीघाट में युंका ने किया विरोध प्रदर्शन, सड़क पर टायर रखकर लगा दी आग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *