
यूनुस मेमन


शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय रतनपुर में अध्ययनरत छात्रों को निःशुल्क कंपास बॉक्स (ज्यामिति बॉक्स) वितरण किया किया गया।साथ ही जिन जिन छात्राओं का अभी तक बैंक में खाता नहीं खुल पाया था उसके लिए स्टाफ के सदस्य जाकर एस बी आई रतनपुर के ब्रांच मैनेजर से चर्चा कर अवगत कराए थे कि खाता नही होने के कारण छात्रों को शिक्षा विभाग की ओर से मिलने वाले सुविधाओ से वंचित होना पड़ता है। तो इस पर तत्काल बैंक मैनेजर उन बच्चों के लिए (अपने बैंक के कर्मचारी को स्कूल भेजकर सभी फॉरमेल्टी पूर्ण कराते हुए )खाता ओपन किए। उन सभी छात्रों को आज दिनांक 22 मार्च 2023 को स्टेट बैंक रतनपुर के सौजन्य से बैंक पास बुक वितरण किया गया। कार्यक्रम में अन्त में बैंक मैनेजर द्वारा सभी स्टाफ एवम छात्रों को एक एक डायरी भेट किया गया। इस अवसर पर ब्रांच मैनेजर गौरीशंकर, शिव शंकर, शैक्षिक समन्वयक दीपक कहरा ,संस्था के प्रधान पाठक मालिक राम माथुर, शीलारानी अग्रवाल, रंजना नगरकर, रेनू यादव सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज यादव के द्वारा किया गया।

