

बिलासपुर । बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड जल्दी ही मोबाइल एप लांच करने वाला है, जिसके जरिए कोई भी मकान, दुकान, कांप्लेक्स के संचालक अपना प्रापर्टी टैक्स निगम के टैक्स घर बैठे जमा कर सकेंगे। राजधानी रायपुर में यह एप साल भर से चल रहा है। स्मार्ट सिटी प्रबंधन के मुताबिक शहर में यह एप 30 अप्रैल से शुरू हो जाएगा। स्मार्ट सिटी ने जीआईएस सर्वे का काम करीब करीब पूरा कर लिया है और इसके डॉटा का उपयोग भी चालू हो गया। जल्दी ही इसके फायदे मिलने का दावा किया गया है। जीआईएस सर्वे में ही यह तथ्य पता चला कि निगम के डिमांड रजिस्टर में 50 हजार से अधिक प्रापर्टी की एंट्री नहीं है। निगम एरिया में प्रापर्टी की संख्या 1.27 लाख दर्ज है। जीआईएस सर्वे में यह आंकड़ा 1.80 लाख निकल कर आया है। यानी छुटे हुए मकान, दुकान, कांप्लेक्स टैक्स के दायरे में आएंगे तो इससे निगम को अतिरिक्त राजस्व प्राप्त होगा, जिसका उपयोग वह जनसुविधा में कर सकेगा। जीआईएस सर्वे में मकान सहित उद्यान, अस्पताल, स्कूल, सड़क, पाइप लाइन, यहां तक की पेड़ की संख्या आदि का रिकार्ड रहेगा, जिसका उपयोग योजना बनाने में किया जा सकेगा।
