

सोमवार की रात्रि में जिला गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस अधीक्षक श्रीमान योगेश पटेल भा. पु.से . के निर्देशानुसार अनुविभागी अधिकारी पुलिस श्री अशोक वडेगांवकर के नेतृत्व में थाना प्रभारी गौरेला, रक्षित निरीक्षक एवं थाना गौरेला पेंड्रा के 30 पुलिस स्टाफ के द्वारा जिले के मुख्य चौक-चौराहों, मार्गो एवं रेलवे स्टेशन पर कॉम्बिंग गस्त की गई। आने जाने वाले, रात्रि में बेवजह घूमने वाले सभी संदिग्धों की चेकिंग की गई, रेलवे स्टेशन में आने जाने वाले लोगो की भी चेकिंग की गई, गौरेला एवं पेंड्रा शहर तथा मरवाही में भी चेकिंग पॉइंटस लगाकर वाहन से आने जाने वाले संदिग्धों की चेकिंग की गई। अनैतिक कार्यों में संलिप्त व्यक्तियों के धरपकड़ एवम रोकथाम के लिए पूरे क्षेत्र में पुलिस द्वारा भ्रमण कर कांबिंग गस्त किया गया।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा इस प्रकार की औचक कार्यवाही लगातार जारी रहने की बात कही ।

