

बिलासपुर/तखतपुर। तखतपुर क्षेत्र के ग्राम बेलपान में रविवार सुबह एक हृदयविदारक घटना सामने आई। पत्नी की बेवफाई से दुखी 52 वर्षीय देवलाल मरकाम ने आत्महत्या कर ली। उसकी लाश गांव के समीप आमने मार्ग के पास एक पेड़ से लटकती मिली। मौके से बरामद सुसाइड नोट में उसने अपनी मौत के लिए भाजपा नेता के बेटे को जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है और सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की भी जांच कराई जाएगी।
सुबह निकला और पेड़ से लटकता मिला शव
परिजनों के अनुसार, मृतक देवलाल मरकाम पिता संत राम निवासी बेलपान सुबह करीब 4:30 बजे घर से निकला था। देर सुबह राहगीरों ने आमने मार्ग के पास एक पेड़ से उसका शव लटकते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया, पंचनामा कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सुसाइड नोट में लिखा— “मेरी मौत का जिम्मेदार भाजपा नेता का बेटा”
पुलिस को देवलाल की जेब से एक पत्र मिला। इसमें उसने साफ लिखा कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध भाजपा नेता के बेटे से थे, जिसकी वजह से वह मानसिक रूप से टूट गया और आत्मघाती कदम उठाने को मजबूर हुआ। सुसाइड नोट में आरोपी का नाम स्पष्ट रूप से लिखा गया है।
परिजनों और ग्रामीणों ने बताई पूरी कहानी
ग्रामीणों और परिजनों के मुताबिक, देवलाल लंबे समय से पत्नी और भाजपा नेता के बेटे के संबंधों से परेशान था। उसने कई बार दोनों को आपत्तिजनक हालत में देखा था।
इस बात को लेकर गांव में बैठक भी हुई थी, जहां देवलाल ने नेता के बेटे को समझाया कि वह उसकी पत्नी से दूर रहे।
बावजूद इसके, संबंध जारी रहे और महीनेभर पहले देवलाल ने दोनों को फिर से रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद उसकी पत्नी घर छोड़कर नेता के बेटे के पास चली गई।
इस घटना से देवलाल को गहरा मानसिक आघात लगा और वह अवसाद में चला गया।
पड़ोसी और कामकाज की जानकारी
जानकारी के अनुसार, देवलाल पास के गांव मटसगरा में गिट्टी खदान में मजदूरी करता था। वहीं भाजपा नेता का बेटा बेलपान में ही दुकान चलाता है। दोनों परिवारों की नजदीकी के चलते आरोपी और देवलाल की पत्नी के बीच संबंध बने। मुलाकातें आमतौर पर आरोपी के कर्मचारी के घर पर होती थीं।
पुलिस की जांच जारी
थाना तखतपुर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट में नाम दर्ज है, लेकिन हस्तलिपि विशेषज्ञ की राय ली जाएगी। उसके बाद ही आरोपी के खिलाफ आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
गांव में चर्चा का विषय
यह घटना पूरे बेलपान और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है। ग्रामीणों का कहना है कि देवलाल स्वभाव से शांत और मेहनतकश व्यक्ति था, लेकिन पत्नी की बेवफाई और आरोपित संबंधों ने उसे मानसिक रूप से तोड़ दिया।
