

बिलासपुर- गर्मी के मद्देनजर निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने जल आपूर्ति से संबंधित सभी तैयारियां 31 मार्च तक पूर्ण कर लेने के निर्देश दिए है ताकि आने वाले समय में नागरिकों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या और असुविधा ना हो। इसके अलावा समस्या ग्रस्त क्षेत्रों में पानी को लेकर विशेष तैयारी के निर्देश दिए है। निगम कमिश्नर श्री कुणाल दुदावत ने आज दृष्टी सभाकक्ष में साप्ताहिक बैठक में कार्यों की समीक्षा किया। इस दौरान जल विभाग और जोन कमिश्नरों को अपने-अपने क्षेत्रों जहां पानी की समस्या रहती है,वहां तैयारी के निर्देश दिए। इसके अलावा मेनटेनेंस के लिए जारी टेंडर के संदर्भ में जानकारी लिए।

बैठक में भवन नियमितीकरण के लिए आवेदनों की संख्या कम होने पर नाराजगी जताते हुए इसे बढ़ाने के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए। सड़क मरम्मत के कार्यों का जोन स्तर पर समीक्षा करते हुए कार्य तीव्र गति से करते हुए शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए है। बैठक में होली त्योहार के मद्देनजर साफ-सफाई और पानी आपूर्ति को लेकर अधिकारियों को समूचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। होली के दिन नियमित रूप से दिन में तीन बार जल आपूर्ति और होलिका दहन स्थलों पर सफाई और होली के बाद पूरे शहर में सफाई के विशेष निर्देश दिए है। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए स्पायरो कंपनी को वसूली के कार्य बढ़ाने के निर्देश दिए इसके अलावा 31 मार्च तक टारगेट पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है।
