

निजात अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हाथ भट्टी में बना 10 लीटर महुआ शराब जप्त किया है ,जिसकी कीमत ₹2000 है। इस अभियान के तहत पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी कड़ी में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ग्राम पत्थर खान में एक व्यक्ति अवैध रूप से भारी मात्रा में महुआ शराब रखकर बेच रहा है। एक टीम बनाकर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी पत्थर खान बिल्हा निवासी मुकेश नेताम को पकड़ा तो उसके कब्जे से पांच 5 लीटर क्षमता वाली प्लास्टिक के दो जरीकेन में 10 लीटर महुआ शराब मिला। शराब बेचने से हासिल ₹100 भी उसके पास से पुलिस ने जप्त किया है ।आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।