

बिलासपुर- मिनी माता तालाब के रूप में शहरवासियों को टूरिस्ट स्पाॅट के रूप में शीघ्र ही एक और सौगात मिलने जा रही है। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा इस तालाब का पुनर्विकास और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। आज बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के एमडी श्री कुणाल दुदावत ने स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मिनी माता तालाब पहुंचे एमडी ने अधिकारियों से वहां अवैध रूप से कच्चा मकान बनाकर रह रहे लोगों की शिफ्टिंग के बारे में निगम अधिकारियों से जानकारी ली। अवैध रूप से कच्चा मकान बनाकर रह रहे परिवारों को आवास उपलब्ध कराने और नोटिस के बावजूद वहां से हट नहीं रहे है,ऐसे लोगों को जल्द शिफ्ट कर तालाब के विकास कार्य में तेजी लाने का निर्देश एमडी श्री कुणाल दुदावत ने अधिकारियों को दिए है। इसके बाद पुराना बस स्टैंड में निर्माणाधीन आटोमेटेड शटल टाइप मल्टीलेवल पार्किंग का भी एमडी श्री दुदावत ने मुआयना करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

ज्ञात है की तालापारा स्थित मिनी माता तालाब का सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास का कार्य बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए तालाब परिसर में अवैध रूप से कच्चा मकान बनाकर रह रहे 725 परिवारों को निगम द्वारा तालाब के पास ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान बनाकर दिया जाएगा। आवास के बनते तक इन परिवारों को अस्थाई रूप से शिफ्ट करने के लिए निगम द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है,जिसमें 84 परिवारों को शिफ्ट किया जा चुका है। 19 परिवार ऐसे है जिन्होंने मधुबन स्थित पीएम आवास में मकान ले लिया है लेकिन शिफ्ट नहीं हो रहे हैं और 25 परिवारों को बेदखली का नोटिस दिया जा चुका है। निरीक्षण में पहुंचे एमडी श्री कुणाल दुदावत ने ऐसे परिवारों को शीघ्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए है और शेष परिवारों के लिए भी अस्थाई रूप से आवास उपलब्ध कराकर तालाब को अतिक्रमण मुक्त करने को कहा है। वर्तमान में तालाब की सफाई की जा रही है,जिसका एमडी ने जायजा लिया। पुराना बस स्टैंड में भी बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आटोमेटेड शटल टाइप मल्टीलेवल पार्किंग बनाया जा रहा है. साइट पर पहुंचकर एमडी श्री दुदावत ने कार्य में तेजी लाने के निर्देश देते हुए 15 मार्च तक फाऊंडेशन तैयार कर जून तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए है।
पुनर्विकास की स्मार्ट सिटी की यह है योजना
मिनी माता तालाब के सौंदर्यीकरण और पुनर्विकास का कार्य स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत किया जा रहा है। योजना के मुताबिक 15 करोड़ 47 लाख रूपये की लागत से तालाब का पुनर्विकास किया जाएगा,जिसमें पूरे तालाब की सफाई,पानी को शुद्ध करने के लिए एसटीपी,950 मीटर का पाथवे बनाया जाएगा, 11 आकर्षक परगोला लगाया जाएगा,तालाब पहुंचने वालों के लिए बोटिंग की सुविधा दी जाएगी,तालाब के अंदर फिश हाऊस बनाया जाएगा जिसे बोटिंग के ज़रिए देखा जाएगा। इसके अलावा रिटेनिंग वाॅल,चौपाटी,फाउंटेन,लैंड स्कैपिंग,प्लांटेशन, कियोस्क और आकर्षक लाइट लगाया जाएगा। केंटीन और फूड जोन रहेगा।
आटोमेटेड शटल टाइप मल्टीलेवल पार्किंग
प्रदेश की पहली आटोमेटेड मल्टीलेवल शटल टाइप कार पार्किंग की सुविधा बिलासपुर को मिलने जा रही है। बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा पुराना बस स्टैंड में बन रहे इस मल्टीलेवल शटल कार पार्किंग में खास बात यह रहेगी की पार्किंग का पूरा सिस्टम आटोमेटिक रहेगा यानी स्वचलित.जहां कार को ग्राउंड फ्लोर में बस ले जाना होगा उसके बाद लिफ्ट के ज़रिए कार ऊपरी मंजिल में आटोमेटिक पार्क हो जाएगी।
12 करोड़ 60 लाख रूपये की लागत से आटोमेटेड मल्टीलेवल शटल टाइप पार्किंग में एक साथ 80 कार पार्किंग की जा सकेगी। साढ़े दस हजार स्क्वेयर फीट जमीन में बनने वाली मल्टीलेवल कार पार्किंग भवन ग्राउंड फ्लोर के अलावा चार मंजिला होगी,भवन को आकर्षक और खूबसूरत बनाया जाएगा।
