

सैराट फिल्म की कहानी पचपेड़ी में हकीकत बन गई । सुनील कुमार कुर्रे का प्रभा सोनी के साथ प्रेम संबंध था। दोनों ने आपसी रजामंदी के साथ वैलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी को घर से भागकर रायपुर आर्य समाज मंदिर में विवाह कर लिया था। शादी के बाद सुनील अपने फूफा परमेश्वर के घर अपने पूरे परिवार और पत्नी के साथ रह रहा था । इधर इसकी सूचना प्रभा के घरवालों को हो गयी। बड़ी संख्या में लड़की पक्ष के लोग हथियारों से लैस होकर पचपेड़ी पहुंचे और इस शादी को ना मानने की बात कहते हुए प्रभा को अपने साथ जबरदस्ती ले जाने की जिद करने लगे।

जब उन्हें ऐसा करने से रोका गया तो फिर वे लोग जान लेने पर उतारू हो गए। गाली गलौज करते हुए इन लोगों ने लाठी, डंडा, रॉड, गंडासा , हंसिया से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। गांव में बलवा होने की खबर से सनसनी फैल गई। एक साथ करीब दर्जन भर लोगों ने हथियारों से लैस होकर सुनील कुर्रे और उसके परिजनों पर जानलेवा हमला कर दिया, घर में घुसकर प्राणघातक हमला करने के मामले में 11 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं, जिनके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। ऑनर किलिंग जैसे इस मामले में निम्नांकित आरोपी गिरफ्तार हुए हैं-:
1 कांशी राम पिता फागूराम सोनवानी उम्र 45 वर्ष
2 मंगलू राम सोनी पिता फागूराम उम्र 40 वर्ष
3 फागूराम सोनी पिता वेदराम सोनी उम्र 60 वर्ष
4 अजीत कुमार सोनवानीपिता काशीराम उम्र 20 वर्ष
5 इतवारी राम सोनीपिता वेदराम उम्र 60 वर्ष
6 विक्रांत कुमार सोनवानी पिता दुखीराम उम्र 19 वर्ष
7 श्रीमती शत्रुपा बाई पति काशीराम सोनवानी उम्र सभी साकिनान ग्राम हेडसपुर थानापामगढ जिला जांजगीर चाम्प
8 संजय रात्रे पिता मनहरण रात्रे उम्र 38 वर्ष साकिन नरियरा थाना मुलमुला जाजगीर चाम्पा
9 तुकाराम दिनकर पिता सोनूराम उम्र 19 वर्ष साकिन गोडाडीह थाना पचपेडी
10 श्रीमती सावन दिनकर पति तुकाराम दिनकर उम्र 36 वर्ष साकिन गोडाडीह थाना पचपेडी
11 दिलीप पिता फागूराम सोनवानीउम्र 40 वर्ष साकिन ग्राम हेडसपुर थाना पामगढ जिला जांजगीर चाम्पा (छ०ग०)
धारा-452,294,506, 323, 147, 148, 149, भादवि 25.27 आर्म्स एक्ट
