मंगला चौक से हटेगी पुलिस चौकी,ट्रैफिक होगा स्मूथ कोतवाली बनेगा स्मार्ट थाना, उपयोगहीन ट्रैफिक आइलैंड हटाए जाएंगे,कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग 28 फरवरी तक सौंपने के निर्देश

बिलासपुर- शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद के साथ ही स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे प्रोजेक्ट का जायजा लेने आज पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह और एमडी श्री कुणाल दुदावत ने संयुक्त रूप से सड़कों और प्रोजेक्ट साइट का निरीक्षण किया। इस दौरान मंगला चौक में बने बस स्टाॅप जिसका पूर्व में पुलिस विभाग द्वारा चौकी के रूप में उपयोग किया जा रहा था,उसे हटाने के निर्देश एसपी श्री संतोष सिंह ने दिए। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत आईटीएमएस प्रोजेक्ट के लिए तारबाहर थाना परिसर में बन रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग के फिनिशिंग कार्य पूर्ण कर ठेकेदार को 28 फरवरी तक सौंपने के निर्देश एमडी श्री कुणाल दुदावत ने दिए।

बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा आईटीएमएस प्रोजेक्ट के तहत बनाए जा रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह और एमडी श्री कुणाल दुदावत निरीक्षण करने पहुंचे। बिल्डिंग का कार्य लगभग पूरा कर लिया गया है,अंतिम फिनिशिंग का कार्य जारी है जिसे तीव्र गति से पूरा कर 28 फरवरी तक सौंपने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए। इसके बाद एसपी और एमडी कोतवाली थाना परिसर में निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग और रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट पहुंचे,जहां उन्होंने चल रहे कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान निर्णय लिया गया की बिलासपुर स्मार्ट सिटी द्वारा कोतवाली थाना के बिल्डिंग को पूरी तरीके से नया बनाकर स्मार्ट थाना के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके एसपी और एमडी ने संयुक्त रूप से तारबाहर से गांधी चौक,सदर बाजार,नेहरू चौक,मुंगेली नाका मंगला चौक पहुंचे जहां उपयोगहीन पुलिस चौकी को हटाने के निर्देश दिए गए। मंगला चौक से चौकी हट जाने से गौरव पथ की ओर से आने वालों के लेफ्ट टर्न के लिए रास्ता मिल जाएगा इसके अलावा चौक में ट्रैफिक स्मूथ होगा। इस दौरान एसपी श्री संतोष सिंह ने सीएसपी श्री संजय साहू को शहर के ऐसे ट्रैफिक आइलैंड जिसका उपयोग नहीं किया जा रहा है उसका सर्वे कर हटाने के भी निर्देश दिए है।

यह है आईटीएमएस प्रोजेक्ट

कंसालिडेटेड स्मार्ट साल्यूलेशन इंप्लीमेंटेशन प्रोग्राम के तहत बिलासपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड आईटीएमएस की सुविधा शहर को देने जा रही है.जिसमें शहरी यातायात का व्यवस्थित संचालन किया जाएगा और शहर की सुरक्षा होगी चाक चौबंद। योजना के तहत शहर में 43 स्थानों में 523 कैमरे के ज़रिए शहर की ट्रैफिक और अन्य चीजों की रखी जाएगी निगरानी जिसमें 208 सर्विलांस कैमरा, 212 आटोमेटिक नंबर प्लेट रीड(एनपीआर) विशेष कैमरे और 108 एविडेंस कैमरा लगाया जाएगा। 22 चौक चौराहों के अलावा शहर के अन्य प्रमुख स्थानों पर कैमरे लगाए जा रहे हैं। योजना के तहत 22 चौक चौराहों पर विशेष ट्रैफिक सिग्नल और पब्लिक एड्रेस सिस्टम(साउंड) लगाया जा रहा है।

ऐसे काम करेगा कमांड एंड कंट्रोल सेंटर

तारबाहर थाना परिसर में बन रहे इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में ग्राउंड फ्लोर के अलावा तीन और फ्लोर बनाया गया है,प्रत्येक फ्लोर 8 हजार वर्गफीट का है । जिसमें से ग्राउंड से सेकेंड फ्लोर तक कमांड एंड कंट्रोल रूम संचालित होगा.तीसरे फ्लोर में पुलिस विभाग के साईबर सेल का कार्यालय संचालित किया जाएगा ।कमांड एंड कंट्रोल रूम में डिस्प्ले रूम,सर्वर रूम,बैकअप रूम,मीटिंग हाल, कांफ्रेंस हाल तथा टेक्निकल रूम, इसके अलावा ट्रेनिंग रूम भी तैयार किया जा रहा है। इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बिल्डिंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है अंतिम फिनिशिंग कार्य चल रहा है। कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को 26 प्रशिक्षित आपरेटरों द्वारा संचालित किया जाएगा,जो सेंटर में बैठकर पूरे शहर की निगरानी करेंगे और इस सिस्टम को संचालित।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!