26 जनवरी 2023 गणतंत्र दिवस के अवसर पर आनंद निकेतन दिव्यांग विद्यालय वेयर हाउस रोड बिलासपुर में मैं हर्षोल्लास व उत्साह के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया. सर्वप्रथम संस्था अध्यक्ष वीना अग्रवाल द्वारा ध्वज फहराया गया और सभी उपस्थित जनों द्वारा राष्ट्रगान किया गया. तदुपरांत बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना उपस्थित सभी अतिथियों, शाला प्राचार्य, शिक्षकों और बच्चों द्वारा की गई. कार्यक्रम में शाला के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. मुख्य अतिथि अरुण अग्रवाल ने राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों पर अपने विचार रखे और बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया. उन्होंने कहा कि अब शाला का अपना भवन होना चाहिए .

संस्था अध्यक्ष वीणा अग्रवाल ने संस्था की प्रगति की जानकारी उपस्थित अतिथियों के सम्मुख रखी. उन्होंने कहा कि संस्था ने बिलासपुर शहर में अपना एक अलग स्थान बनाया है. उन्होंने कहा कि भवन के लिए हम प्रयासरत हैं. उन्होंने शाला की प्रगति का सारा श्रेय शाला की सचिव डा सत्यभामा अवस्थी, प्राचार्य शोभना शुक्ला, वहां के शिक्षकों और कर्मचारियों द्वारा की जा रही मेहनत को दिया. उन्होंने विधालय के संचालन में में मदद करने वाले सभी दान दाताओं, जिनमें प्रमुख रूप से लेडीज क्लब एसबीआई, बेंक आफ बड़ोदा व लायस क्लब उत्कर्ष का विशेष आभार व्यक्त किया. पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र जयसवाल द्वारा शाला भवन शीध्र बनवाये जाने का आश्वासन दिया. संस्था की सचिव डॉक्टर सत्यभामा द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया. कार्यक्रम में उक्त अवसर पर वृक्षारोपण भी किया गया. बच्चों को गणवेश वितरण किया गया. मिठाई ,नमकीन, फल और बच्चों की खास फरमाइश पर किशन बुधिया द्वारा पेस्ट्री वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में आए छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने उनके बच्चों को शाला द्वारा दी जा रही शिक्षा और सुविधाओं के लिए अपनी संतुष्टि जाहिर की.कार्यक्रम में सुरेन्द्र जयसवाल, वीना अग्रवाल,अरुण अग्रवाल, किशन बुधिया, सुनील मारदा अरुण गडिया, डॉक्टर सत्यभामा अवस्थी नीलू अग्रवाल प्रगति अग्रवाल प्राचार्य शुक्ला अनीता मिश्रा, चन्दा सूर्यवंशी, भारती, संजय, हेमंत, देवांगन, विजय लक्ष्मी, मोहन, दीपक, अभय, अभिवावक, पू्र्व छात्र और बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थित थी. यह जानकारी अध्यक्ष वीना अग्रवाल द्वारा दी गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!