लंबे समय से बिलासपुर में समाजसेवी के रूप में अपनी अलग पहचान बनाने वाली श्रीमती पायल लाठ को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में उन्हें उनके कार्य और समाज सेवा के प्रति समर्पण के लिए सम्मानित किया गया। समाज सेविका पायल लाठ ने अपने दिन की शुरुआत थैलेसीमिया के से पीड़ित बच्चों के लिए आयोजित रक्तदान शिविर में सम्मिलित होकर रक्तदान किया इस दौरान पायल ने जानकारी देते हुए बताया कि लंबे समय से सेवा के कार्य से जुड़ी हुई हैं । रोटरी क्लब की असिस्टेंट गवर्नर होने के नाते उन्होंने रोटरी क्लब सीएमडी चौक में झंडारोहण किया उसके पश्चात वजह से संघा मेमोरियल स्कूल पहुंची।

पायल एक नया सवेरा फाउंडेशन के जरिए भी समाज के पिछले और अंतिम छोर पर खड़े लोगों की सेवा करने का कार्य कर रही हैं और ऐसे सम्मान से उन्हें और भी अधिक जज्बा ताकत मिलती है रक्तदान के पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में जस्टिस तंखा मेमोरियल स्कूल के बच्चों के कार्यक्रम में सम्मिलित हुई ।बच्चों के साथ उन्होंने वक्त बिताया उनका कहना है कि उन बच्चों के साथ वह पहले भी पिकनिक भी जा चुकी हैं और उन्हें बहुत अच्छा लगता है उनके साथ वक्त बिताना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!