


संपत्ति बंटवारे को लेकर हुए विवाद में पिता ने अपने ही बेटे पर जानलेवा हमला किया, जिसमें उसके एक और बेटे ने साथ दिया। पचपेड़ी थाना अंतर्गत ग्राम कुकुरदी केरा निवासी दिलीप केवट का संपत्ति को लेकर अपने पिता रामचंद्र केवट और भाई दुर्गा प्रसाद केवट से विवाद है। इसी विवाद में रामचंद्र केवट ने टांगिया और डंडे से दिलीप पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसे गंभीर चोट आई है। पुलिस ने हत्या के प्रयास के आरोप में घायल के पिता रामचंद्र और भाई दुर्गा प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है।

इधर पचपेड़ी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए बेल्हा थाना पचपेड़ी निवासी अभिषेक मरावी के पास से 40 लीटर महुआ शराब जप्त किया है, जिसकी कीमत ₹8000 है ।पुलिस ने यह कार्यवाही प्रहार अभियान के तहत की।
