
आलोक मित्तल

आईजी एवं एसएसपी बिलासपुर के मार्गदर्शन और अति. पुलिस अधीक्षक शहर के निर्देशन में बिलासपुर पुलिस द्वारा 16 जनवरी से बिलासपुर शहर में विजिवल पुलिस को बढ़ावा देने, अपराधों पर अंकुश लगाने, शांति व्यवस्था सुदृढ़ करने, गुण्डा बदमाशों पर लगाम लगाने सिटी पुलिस पेट्रोलिंग टीम अभियान (C.P. T.) का प्रारंभ किया गया ,जिसके अन्तर्गत शहर में 10 मोटर साईकलों से रोज शाम 06 से 09 बजे पेट्रोलिंग की जायेगी। C. P. T. अभियान के अन्तर्गत सप्ताह में एक दिन में एक शहरी थाना क्षेत्र कवर किया जायेगा, जिसमें उस थाने के प्रभारी के नेतृत्व में सम्पूर्ण थाना क्षेत्र में बाईक पेट्रोलिंग कर गुण्डा, बदमाश, निगरानी, संदिग्ध अपराधियों एवं गंभीर अपराधों पर नजर रखी जायेगी।

साथ ही बाईक पेट्रोलिंग के दौरान वारंटियों को पकड़ने विशेष नजर रखी जायेगी । थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गुण्डा बदमाशों की चेकिंग की जायेगी । बाईक पेट्रोलिंग के द्वारा विजिवल पुलिसिंग को बढ़ावा देकर घटित होने वाले गंभीर अपराधों त्वरित कार्यवाही की जायेगी । सोमवार को सिविल लाइन थाना परिसर से एसएसपी पारुल माथुर ने सीपीटी अभियान का आगाज किया, जिनका मानना है कि विजिबल पुलिसिंग से शहर में अपराध पर बेहतर नियंत्रण संभव होगा, वहीं आम नागरिकों में भी सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ेगा।

