

अकलतरा निवासी राकेश कुमार यादव का बिलासपुर तोरवा क्षेत्र में रहने वाली युवती से 3 वर्ष पुराना प्रेम संबंध था। युवती का आरोप है कि राकेश ने शादी का वादा किया था और इसी वायदे से बहला-फुसलाकर उसके साथ लगातार दुष्कर्म कर रहा था, लेकिन वह शादी करने के लिए तैयार नहीं हो रहा था। इसकी शिकायत नवंबर महीने में पीड़िता ने तोरवा थाने में की थी । मामला दर्ज होते ही राकेश यादव फरार हो गया, जिसकी पुलिस शिद्दत से तलाश कर रही थी। अब जाकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है।
दोनों की हो चुकी थी सगाई है
पता चला कि युवती की राकेश यादव के साथ 3 साल पहले सगाई हो चुकी थी लेकिन इसी बीच कोरोना महामारी आ गई और दोनों की शादी टल गई। सगाई होने के बाद दोनों के बीच दोस्ती बढ़ गई थी इस दौरान दोनों के बीच संबंध भी बने, जिससे युवती गर्भवती हो गई। तो फिर मंगेतर ने उसका गर्भपात करा दिया। तोरवा क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती प्राइवेट जॉब करती है जिसकी 3 साल पहले तखतपुर में रहने वाले राकेश यादव के साथ बाकायदा परिवार की सहमति से सगाई हुई थी। राकेश रेलवे में पोर्टर के पद पर है। कोरोना के दौर में युवती के पिता की मौत हो गई ।शोक के कारण शादी टल गई लेकिन इसी बीच राकेश का मन बदल गया और उसने दूसरी लड़की से सगाई कर ली। युवती के परिजनों ने समझौते का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। राकेश ने पूर्व मंगेतर के साथ विवाह करने से साफ मना कर दिया, तब उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया गया।
