

25 दिसंबर की रात सूर्यवंशी मोहल्ला शिव घाट सरकंडा निवासी राकी कमल सेन रात करीब 11:30 बजे कोनी तरफ से अपने घर जा रहा था। इसी दौरान सूर्यवंशी मोहल्ला गली में छोटू धुरी और विनय कौशिक गाली गलौज कर रहे थे । राकी कमल सेन ने उन्हें गाली देने से मना किया तो छोटू धुरी और विनय कौशिक के साथ दीपक धुरी परमेश्वरी आदि ने लाठी , रॉड आदि से उसके सर पर जानलेवा हमला कर दिया। बचाओ बचाओ चिल्लाते हुए रॉकी भागा। इसी दौरान शनि नाम का व्यक्ति वहां पहुंचा और बीच-बचाव कर रॉकी को स्कूटी से अस्पताल ले गया। इस मामले में सरकंडा थाने में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करते हुए आरोपी छोटू उर्फ रमेश धुरी, परमेश्वर धुरी, दीपक धुरी, विनायक उर्फ विनय कोशिक को गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
