दशम गुरु श्री गोविंद सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व की तैयारी पूरी, कल सजेगा दयालबंद में विशेष दीवान

सिक्खों के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी का प्रकाश पर्व 29 दिसम्बर गुरुवार को गुरुद्वारा दयालबंद में बड़ी श्रद्धा एवं उत्साह के साथ मनाया जावेगा,
इस गुरुपूरब की खुशी में गुरुद्वारा दयालबंद में विशेष कीर्तन दीवान सजाया जायेगा जिसमे पंथ के सुप्रसिद्ध रागी जत्था भाई मेहताब् सिंह जी जालंधर वाले एवं भाई बलदेव सिंह जी बुलंदपुरी अपने मधुर कीर्तन से साध संगत को निहाल कर रहे हैं
इस खुशी में 29 दिसंबर को विशाल नगर कीर्तन पंज प्यारों की अगुवाई एवं गुरु ग्रंथ साहिब जी की सरपरस्ती में गुरुद्वारा गोंडपारा से सुबह 9 बजे शुरु होकर सदर बाजार, गोलबाजार,जूना बिलासपुर, गांधी चौक होते हुये गुरुद्वारा दयालबंद 11.30 बजे पहुंचेगा जिसके पश्चात विशेष 11.30 से 2.30 बजे तक सजाया जायेगा समाप्ति उपरांत गुरु का अटूट लंगर वरताया जायेगा


दयालबंद गुरुद्वारा कमेटी के सचिव मनदीप सिंह गंभीर ने बताया कि इस गुरुपूरब की तैयारी में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद एवं गोंडपारा के समस्त सदस्यगण,पंथ प्रचार समिति, पंजाबी युवा समिति, पंजाबी सेवा समिति, खालसा सेवा समिति, स्त्री सत्संग,सुखमनी सर्कल, आदर्श पंजाबी महिला संस्था,अकाल पूरख की फौज,गुरमात ज्ञान सोसायटी, छत्तीसगढ़ सिख समाज यूथ विंग,लेडीज़ विंग, सहित समाज के सभी विंग तैयारी में लगे हुये हैं
इस खुशी में 24 से 27 दिसंबर तक प्रभात फेरी भी निकाली गई जिसमे संगत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!